लूटेरे निकले ये पुलिस वाले, फिरोजाबाद लूटकांड में आया दो कांस्टेबल का नाम; एक अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 2 करोड़ की लूट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस वारदात में दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे. इनमें से एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि दूसरा फरार है. इस लूट के मास्टरमाइंड नरेश पंडित को पुलिस ने मुठभेड़ में पहले ही मार गिराया था. जांच में पता चला कि इन पुलिसकर्मियों ने बदमाशों से 5 लाख रुपये लेकर उन्हें पुलिस की हर जानकारी देने का सौदा किया था.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दो करोड़ की लूट के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस वारदात में दो पुलिस वाले भी शामिल थे. इनमें से एक को फिरोजाबाद पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. जबकि दूसरे की तलाश जारी है. इस वारदात के मास्टर माइंड नरेश पंडित को पुलिस ने पहले एनकाउंटर में मार गिराया था. यह वारदात मक्खनपुर थाना क्षेत्र में 30 सितंबर की है. इसमें गुजरात की जीके कंपनी के ड्राइवर को बंधक बनाकर छह बदमाशों ने दो करोड़ की लूट को अंजाम दिया था.
पुलिस की जांच में पता चला कि इस वारदात को नरेश पंडित की गैंग ने अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने नरेश पंडित की घेराबंदी की और आमने सामने की फायरिंग में उसे मार गिराया. इस मामले में अब तक पुलिस छह बदमाशों को अरेस्ट कर चुकी है. जबकि एक अभी भी फरार है. पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद मामले की विवेचना में नया मोड़ आया है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आगरा जीआरपी में तैनात मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह और एक अन्य सिपाही को पहले से ही इस लूटकांड की जानकारी थी.
बदमाशों से किया था सौदा
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि इन पुलिस वालों ने बदमाशों के साथ सौदा किया था. इस सौदे के लिए दोनों दिल्ली गए थे. तय हुआ था कि लूट के बाद होने वाली पुलिस की हर हरकत की जानकारी बदमाशों को पहुंचाएंगे. इसके एवज में इन पुलिस वालों ने बदमाशों से 5 लाख रुपये भी लिए थे. इसके बाद शर्तों के मुताबिक बदमाशों को पुलिस की हर हरकत की जानकारी देने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि इसी हरकत की वजह से ये पुलिस वाले फिरोजाबाद पुलिस के शक के दायरे में भी आए.
दूसरे सिपाही की तलाश में पुलिस
पुलिस के मुताबिक इन दोनों पुलिस वालों की पहचान के बाद इनमें से एक मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है. जरूरी पूछताछ के बाद इसे जेल भेज दिया गया. वहीं उसके साथी सिपाही की तलाश में उसके हर संभावित ठिकानों पर दबिश तेज कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक हेड कांस्टेबल अंकुर के ठिकाने से बदमाशों से ली गई रकम भी बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.