इश्क में 2 पोतों की दादी ने पार की सारी हदें, प्रेमी के साथ मिलकर कर दिया ऐसा कांड…
झांसी के स्यावरी गांव में कामता प्रसाद आदिवासी अपनी पत्नी और परिवार के साथ रहते हैं. उनके परिवार में दो बेटे, बहुएं और दो पोते हैं. उनके दोनों पोतों की दादी सुखवती इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह एक 35 साल के एक युवक के संग भाग गई.

कहते हैं इश्क उम्र नहीं देखता है. यह कभी भी किसी से भी और किसी भी उम्र में हो जाता है. हाल फिलहाल में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश के झांसी से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां इश्क में दादी अम्मा ने सारी हदें लांघ डालीं.
झांसी के स्यावरी गांव में कामता प्रसाद आदिवासी अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह यहां अपनी 40 वर्षीय पत्नी सुखवती, दो बेटे, बहुएं और दो पोतों के साथ रहते हैं. 40 वर्षीय दादी सुखवती को इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह एक 35 साल के एक युवक के संग भाग गई. साथ ही घर में रखे और गहनों को लेकर भी फुर्र हो गई.
अब थाने का चक्कर लगा रहा परिवार
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अब सुखवती के बरामदगी के लिए थाने का चक्कर लगा रहा है. अब कामता प्रसाद अपनी पत्नी के इस हरकत से आर्थिक और भावनात्मक दोनों स्तर पर टूट गए हैं. कामता प्रसाद ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उनका पूरा परिवार सदमे में है. समाज में समाज में हमारी इज्जत मिट्टी में मिल गई है. ऊपर से घर से 40 हजार रुपये और गहने लेकर भी भाग गई.
दिनभर फोन पर लगी रहती थी पत्नी
कामता प्रसाद के मुताबिक वह पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं. मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं. ढाई साल पहले वे पत्नी के भिंड-मुरैना क्षेत्र के ईंट-भट्टों पर गए थे. वहीं, पर उनकी पत्नी की दोस्ती अमर सिंह प्रजापति से हुई. दोनों के बीच अफेयर चल पड़ा. पहले तो मुझे शक नहीं हुआ. लेकिन बाद में मैंने पाया कि मेरी पत्नी दिन भर फोन पर लगी रहती है.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
कामता प्रसाद ने बताया कि सुखवती के अफेयर का शक सबसे पहले बहुओं को हुआ. बहुओं ने उसे बहुत समझाया, लेकिन उसने उनकी बातें अनसुनी कर दी. वह छिप-छिपकर अमर से मिलते रही. इस बीच जब मैं अपने बेटे का इलाज कराने झांसी कराने गया था. तब सुखवती ने मौका पाकर घर से गहने और लगभग 40 हजार रुपये नकदी उठा ली और प्रेमी अमर के साथ भाग गई. फिलहाल, पति और परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सुखवती और अमर की तलाश कर रही रही है.