कमरे में सुसाइड कर रही थी महिला, CID स्टाइल में मेरठ पुलिस ने तोड़ा दरवाजा, 3 मिनट में बचा ली जान

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र आछरौंडा मोड पर नौशाद की पत्नी सुसाइड करने की कोशिश कर रही थी. पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उसने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए मात्र 3 मिनट में ही महिला के घर पहुंच कर उसकी जान बचा ली.

पुलिस ने 3 मिनट में बचा ली महिला की जान

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र आछरौंडा मोड़ इलाके की एक महिला सुसाइड करने जा रही थी. लेकिन मेरठ की पुलिस ने कुछ ऐसा किया कि चंद मिनटों में ही महिला की जान बच गई. दरअसल, सुसाइड करने सूचना मिलने के 3 मिनट के अंदर ही मेरठ पुलिस महिला के घर पहुंच गई और दरवाजा तोड़ उसे आत्महत्या करने से बचा लिया.

अगर किसी को कहानी के तौर पर इस जिक्र किया जाए तो वह इसे फिल्मी ही बताएगा, लेकिन असल में ऐसा हुआ है. मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र आछरौंडा मोड पर नौशाद की पत्नी सुसाइड करने की कोशिश कर रही थी. तभी महिला के भाई ने पुलिस को इसकी जानकारी कॉल करके दे दी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मेरठ पुलिस मात्र 3 मिनट में ही महिला के घर पहुंच गई.

पुलिस पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था

पुलिस जब नौशाद के घर पहुंची तो पाया कि कमरा अंदर से बंद है. पुलिस ने नौशाद की बीवी को आवाज लगाई. जब उधर से कोई जवाब नहीं आया है तो कांस्टेबल नवनीत ने सीआईडी स्टाइल में दरवाजा तोड़ दिया और महिला को आत्महत्या से बचा लिया.

पुलिस ने क्या बताया

पुलिस ने बताया कि नौशाद नाम का व्यक्ति मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र आछरौंडा मोड़ पर अपने परिवार के साथ रहता है. उसकी दो साल पहले शादी हुई थी. लेकिन अक्सर दोनों मियां-बीवी में कलह होती रहती थी. इसी से तंग आकर उसकी पत्नी ने आत्मत्या करने का फैसला कर लिया.

पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया ये आरोप

पुलिस पूछताछ में नौशाद की पत्नी ने पति के अलावा सास-ससुर और ससुराल के अन्य लोगों पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया. वहीं, उसके ससुराल वालों के मुताबिक नौशाद की 1 साल की बच्ची है. वह बेलदारी करता है. उसकी पत्नी किराए के मकान में हमारे लोगों के साथ नहीं रहना चाहती है. इसी को लेकर आए दिन घर पर कलह होती रहती है. फिलहाल, पुलिस ने पूरे परिवार को थाने बुलाकर समझाया और वापस घर भेज दिया है.