जमकर पीटा, गर्म तवे पर बिठाया, न्यूड कर मुंह पर कर दिया पेशाब… लखीमपुर खीरी में युवक के साथ बर्बरता
लखीमपुर खीरी के रहने वाले राजू यादव नाम के युवक का एक विधवा महिला के साथ प्रेम संबंध था. इस बीच वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जहां महिला के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान युवक के साथ मार-पिटाई के बाद क्रूरता भरी हरकतें भी की गई.

लखीमपुर खीरी से एक अमानवीय मामला सामने आया है. यहां एक युवक को बेरहमी से पीटने के साथ-साथ हैवानियत की गई. अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक के साथ जिस तरह अमानवीयता की सारी सीमाएं लांघी गई, उसे देखकर हर कोई सन्न रह गया.
दरअसल, लखीमपुर खीरी के भरीगवां गांव के रहने वाले राजू यादव का एक विधवा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह अपनी प्रेमिका से 24-25 सितंबर को मिलने उसके घर गया. राजू के घर पहुंचते ही महिला के परिजनों को भनक लग गई. फिर क्या था परिजनों राजू को पकड़ा और उसके साथ क्रूरता की सारी हदें पार दी.
न्यूड कराने के बाद गर्म तवे पर बिठाया
राजू को पकड़ने के बाद परिजनों ने सबसे पहले उसके सारे कपड़े उतरवा लिए. उसे पूरी तरह से न्यूड कर दिया. फिर उसका जबरन मुंडन करा दिया. इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे गर्म तवे पर बिठा दिया. इससे राजू गंभीर रूप से झुलस गया. पिटाई में उसको और भी जगह गंभीर चोटें आई हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
परिजनों राजू को गंदी-गंदी गालियां दीं. फिर ऐसी क्रूरता की जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. आरोपियों ने युवक के मुंह पर पेशाब तक कर दिया. इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. सोशल मीडिया हर कोई कह रहा है कि युवक के साथ इस तरह की क्रूरता नहीं करनी चाहिए थी.
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान सत्येंद्र यादव, पुनीत यादव, जसविंद, जितेंद्र और सुमित यादव तौर पर हुई. सभी आरोपी महिला के परिवार के बताए जा रहे हैं. फिलहाल, वीडियो वायरल होते ही मोहम्मदी थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.