सांसद इमरान मसूद पर हुई नोटों की बारिश, वीडियो देखकर लोग बोले- ये ड्रामेबाजी
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सहारनपुर के गंगोह इलाके का बताया जा रहा है. यहां इमरान मसूद अपने जुड़वां भाई काजी नौमान मसूद के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में कव्वाली का आयोजन किया गया था. उस दौरान वहां […]

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सहारनपुर के गंगोह इलाके का बताया जा रहा है. यहां इमरान मसूद अपने जुड़वां भाई काजी नौमान मसूद के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
कार्यक्रम में कव्वाली का आयोजन किया गया था. उस दौरान वहां पर मौजूद लोग सांसद इमरान मसूद पर नोटों की बारिश करते दिखाई दिए. इसके अलावा इमरान मसूद के जुड़वा भाई नौमान मसूद भी कव्वाली गा रहे कलाकारों पर जमकर नोट लुटाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो पर आ रही अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
अब सोशल मीडिया पर इमरान मसूद और कव्वाली गा रहे कलाकारों पर नोट उड़ाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ड्रामेबाजी करार दिया और इमरान मसूद पर सवाल उठाया. वहीं, उनके समर्थक उनकी तारीफ कर रहे हैं और “इमरान मसूद जिंदाबाद” और “नौमान मसूद जिंदाबाद” जैसे कमेंट कर रहे हैं.
फिर सुर्खियों में आए इमरान मसूद
दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो देर रात का है. फिलहाल , यह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इमरान मसूद पहले से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, और अब यह नया वीडियो उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ले आया है.
यूपी सरकार पर लगाया था ये आरोप
हाल ही में इमरान मसूद उत्तर प्रदेश सरकार पर बरेली जाने से रोकने के लिए घर के अंदर नजरबंद करने का आरोप लगाया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि यूपी पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय को भी नसीहत दिया था. उन्होंने कहा था कि मुस्लिम समुदाय को समझना चाहिए पुलिस उनको टार्गेट कर रही है . ऐसे में उन्हें सरकार को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं देना चाहिए.
26 सितंबर को बरेली में क्या हुआ था?
बता दें कि 26 सितंबर को बरेली में हिंसा जूमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी. इसी को लेकर इमरान मसूद, दानिश अली और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद बरेली जाना चाहते हैं. लेकिन स्थिति को देखते हुए पुलिस ने इन्हें बरेली जाने से पहले ही रोक लिया.