इश्क में अंधी हुई 9 बच्चों की मां, 10 साल छोटे प्रेमी संग मिलकर पति को मारा, पढ़ें कबूलनामा
कासगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. आरोपी रीना 9 बच्चों की मां भी है. रीना ने बताया कि उसने कैसे बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

उत्तर प्रदेश के कासगंज में 9 बच्चों की मां ने अपने पति की हत्या कर दी. पति की हत्या करने के लिए उसने बॉयफ्रेंड का सहारा लिया. आरोपी महिला रीना का बॉयफ्रेंड उससे तीन साल छोटा है. बॉयफ्रेंड का नाम हनीफ है. रीना ने अपने पति की हत्या के बाद उसे ट्यूबवैल में लटका दिया था. हत्या के बाद दोनों मौके से फरार थे. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी रीना और उसके बॉयफ्रेंड को अरेस्ट कर लिया है. रीना और हनीफ तीन साल से रिलेशनशिप में थे. चोरी-चुपके दोनों का प्यार परवान चढ़ता रहा, लेकिन एक दिन रीना के पति को इसके बारे में पता चल गया. अब पति रीना को कांटे की तरह चुभ रहा था और वो किसी भी तरह से उसे हटाना चाह रही थी, तो बस उसने पति की हत्या का प्लान बनाया.
ये मामला कासगंज का है. यहां 24 जून को पटियाली थाना के भरगैन गांव में रतिराम परिवार के गुजर-बसर के लिए यहां आया था. उसके साथ पत्नी और बच्चे भी थे. उन्हें यहां एक ईंट की भट्ठी पर काम करना था. मृतक के भाई ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि भाई की पत्नी का बॉयफ्रैंड हनीफ भरगैन का है.
ठेकेदारी का काम करता था हनीफ
साथ ही भाभी का मायका भी यहीं भरगैन में है. दोनों का अवैध संबंध 3 साल से चल रहा था. हनीफ का काम भी ईंट और भट्ठे का था. वो इसमें ठेकेदारी का काम करता था. भाई के मुताबिक, जब पति रतिराम को पत्नी के अवैध संबंध के बारे में जानकारी हुई तो उसका झगड़ा हनीफ से हुआ. दोनों ने एक-दूसरे की पिटाई भी की. बाद में रीना और हनीफ ने रतिराम को रास्ते से हटा दिया. इतना ही नहीं रीना, हनीफ के लिए तीन बार पहले भाग चुकी है. बार-बार माफी मांगकर वो घर लौटकर चली आती थी.
कैसे की हत्या?
रीना ने पुलिस की पूछताछ में रतिराम के हत्या की बात स्वीकार की है. रीना ने बताया कि रतिराम नहीं चाहता था कि रीना और हनीफ एक दूसरे से मिलें, लेकिन फिर भी ये एक-दूसरे से मिलते रहे. फिर विवाद को बढ़ता हुआ देख उसने रतिराम की हत्या का प्लान बनाया. 18 जून के दिन ही वो भट्ठे वाले गांव में ही गई और खेत में रतिराम को किसी काम के लिए बुलाया. रतिराम को कहां पता था कि रीना ने उसकी हत्या की प्लानिंग कर रखी है.
खेत के पास हनीफ पहले से ही छिपकर बैठा था. अचानक से उसने रतिराम का गला पकड़ा और तबतक पकड़े रखा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. वहीं रीना ने भी हनीफ की मदद की. किसी को उसकी हत्या का शक न हो इसलिए उन्होंने रतिराम को ट्यूबवैल में लटका दिया. अब 24 जून को पुलिस ने उन्हें दरियागंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है. हनीफ की खून से सने कपड़े मिलने की वजह से इस मामले का खुलासा हुआ.



