एलडीए ने खोजी 600 करोड़ की जमीन, गोमतीनगर में बनेगा नया रिहायशी और कमर्शियल…

LDA ने लखनऊ की कई योजनाओं में करीब 600 करोड़ की कीमत की जमीनें खोज निकाली है. ये जमीनें गोमतीनगर सहित राजधानी के कई इलाकों में मौजूद है. अब एलडीए इन्हें रिहायशी और कमर्शियल पर्पज से डेवलप करने की तैयारी कर रहा है.

LDA

लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA ने राजधानी में करीब 600 करोड़ रुपये की कीमत वाली जमीनों को खोज निकाला है. गोमतीनगर सहित कई योजनाओं में या तो ये जमीनें खाली पड़ी थीं या फिर अवैध कब्जों के चंगुल में थीं. अब इन जमीनों को फ्री कराके एलडीए नए रिहायसी और कमर्शियल प्रोजेक्ट शुरू करने वाला है. एलडीए के वाइस चेयरमैन प्रथमेश कुमार ने बताया कि हाल ही में किए गए लैंड ऑडिट सर्वे में कई अहम जगहों पर जमीनों का पता लगाया गया.

कुछ जमीनों पर हैं कब्जे

उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने सैटेलाइट मैपिंग, ड्रोन सर्वे और जांच के जरिए इन जमीनों की पहचान की. इनमें कुछ जमीनें तो खाली हैं, जबकि कुछ पर अवैध कब्जे हो रखे हैं. इन कब्जों को हटाने की कवायत शुरू हो चुकी है. उनका कहना है कि इनके बाद राजधानी में कुछ नई विकास योजनाएं देखने को मिलने वाली हैं.

गोमतीनगर के लिए ये है प्लान

सर्वे में ये बात सामने आई कि जिन नई जमीनों की तलाश की गई है, उनमें गोमतीनगर और सरसवां इलाके बेहद अहम हैं. यहां के 1090 चौराहे के पास खाली पड़ी जमीन पर LDA नए रिहायशी फ्लैट्स और होटल बनाने की प्लानिंग कर रहा है. लखनऊ का ये इलाका सबसे बिजी और महत्वपूर्ण जगहों में से एक है. यहां ऐसी परियोजनाएं आने से बड़े पैमाने पर डेवलपमेंट देखने को मिल सकता है.

हो रहा काम

इन जमीनों का पता लगाने के लिए ड्रोन सर्वे का सहारा लिया गया था. अब नए डेवलपमेंट को लेकर जो कवायत की जा रही है, उसके बारे में बात करते हुए LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि कब्जा हटाने की कार्रवाई तेजी से चल रही है, और जल्द ही ये जमीनें पूरी तरह से प्राधिकरण के कब्जे में होंगी.