दीवाली पर LDA का बड़ा तोहफा, अनंतनगर योजना में शुरू होगा 500 प्लॉटों के लिए रजिस्ट्रेशन

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) दीवाली के मौके पर बड़ा तोहफा देने जा रहा है. इसके तहत अनंतनगर आवासीय योजना में 500 प्लॉटों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसके अलावा नैमिष नगर और वरुण विहार योजनाओं के लिए भी ₹750 करोड़ के बजट को मंजूरी मिली है.

शुरू होगी प्लाटों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया Image Credit:

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) दीवाली के मौके पर शहरवासियों के लिए एक शानदार तोहफा लेकर आया है. यहां के मोहान रोड पर विकसित हो रही अनंतनगर आवासीय योजना में तीसरे फेज में करीब 500 प्लॉटों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसके साथ ही सीतापुर रोड पर नैमिष नगर और आगरा एक्सप्रेसवे पर वरुण विहार योजनाओं के लिए भी सरकार ने 750 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. इसके चलते इन परियोजनाओं में तेजी देखने को मिलने वाली है.

1.5 लाख लोगों के लिए आवासीय सुविधा

LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि 785 एकड़ में फैली अनंतनगर योजना को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जा रहा है. इस योजना में करीब डेढ़ लाख लोगों के लिए आधुनिक आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस योजना में चौड़ी सड़कें, अंडरग्राउंड बिजली केबल, 100 एकड़ में एजुकेशन सिटी और 130 एकड़ में ग्रीन स्पेश के साथ- साथ पार्क भी विकसित किया जाएंगा. इसमें 450 वर्ग मीटर, 288 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर और 112.50 वर्ग मीटर के प्लॉट उपलब्ध होंगे.

ये होंगी प्लाटों की कीमतें

प्लॉटों की कीमत पहले की तरह 41,150 रुपये प्रति वर्ग मीटर रहने वाली है. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, और प्लॉटों का आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाएगा. पहले दो चरणों में 334 और 332 प्लॉटों का आवंटन हो चुका है. इस बार भी बड़ी तादाद में आवेदनों के आने की उम्मीद है. एलडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक जो लोग किसी वजह से पिछले दो चरणों में प्लॉटों के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे, उनके लिए भी यह सुनहरा मौका है. उन्होंने बताया कि अनंतनगर आवासीय योजना में सभी आधुनिक सुविधाएं मिलने वाली हैं.

नैमिष नगर और वरुण विहार के लिए ₹750 करोड़

एलडीए की दो अन्य महत्वाकांक्षी योजनाएं, नैमिष नगर (सीतापुर रोड) और वरुण विहार (आगरा एक्सप्रेसवे), भी तेजी से विकसित की जा रही हैं. शासन ने इनके लिए 750 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है, जिससे जमीन अधिग्रहण और विकास कार्यों को गति मिलेगी. प्रथमेश कुमार ने बताया कि नैमिष नगर 1,084 हेक्टेयर और वरुण विहार 2,664 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होगी.

इन योजनाओं से पांच लाख से अधिक लोगों को आवासीय सुविधाएं मिलेंगी।दोनों योजनाओं में चौड़ी सड़कें, ग्रीन बेल्ट, पार्क, स्कूल, अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं होंगी. जमीन खरीद का काम शुरू हो चुका है.