पवन सिंह ने पत्नी को घर में घुसने से रोका, बुलाई पुलिस, रोती-बिलखती रहीं ज्योति सिंह

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ पहुंची थी. वह पवन सिंह के लखनऊ स्थित घर जाना चाहती थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इस दौरान वह खुब रोती-बिलखती नजर आईं. पवन सिंह लखनऊ के अंसल गोल्फ सिटी के सेलिब्रिटी गार्डन एल टावर में रहते हैं.

पवन सिंह ने पुलिस बुलाकर पत्नी ज्योति को रोका Image Credit:

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की अपनी पत्नी ज्योति सिंह से विवाद किसी से छिपा नहीं है. दोनों के बीच रिश्ते में काफी कड़वाहट आ गई है. आलम ये ही है कि पवन सिंह अब अपनी पत्नी से मिलना भी चाहते हैं. इस बीच ज्योति सिंह रविवार को पवन सिंह के लखनऊ स्थित घर पर मिलने पहुंच गई. लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया.

पुलिस ज्योति सिंह को अपने साथ थाने चलने के लिए कहने लगी. पुलिस का कहना था कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन ज्योति सिंह ने कहा- बिना मिले वापस नहीं जाऊंगी. इस दौरान वह खुब रोती-बिलखती नजर आईं. ज्योति सिंह ने रोते हुए पवन सिंह पर दूसरी महिला के साथ संबंध रखने का भी आरोप लगाया.

‘अपनी पत्नी को निकलवाने के लिए पुलिस बुला ली’

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जब उनके घर आई तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए बता रही हैं कि SHO ने उन्हें धमकी दी है. ज्योति सिंह ने कहा, ‘मैं अपनी अपने पति पवन सिंह के घर आई हूं. पवन सिंह ने मेरे ऊपर FIR की है. लेकिन पुलिस के लोग हमको लेने आ गए.’

ज्योति सिंह वहीं से इंस्टाग्राम पर लाइव आ गई. वीडियो में ज्योति सिंह ने कहा, ‘ये पवन सिंह समाज की सेवा करेंगे जो अपनी पत्नी को निकलवाने के लिए पुलिस को बुला रहे हैं. हम आप लोगों के कहने पर यहां आये थे. क्योंकि आपने कहा था कि भाभी आप जाइये, देखते हैं कौन निकालता है? मैं उनकी पत्नी बनके यहां आई हूं. लेकिन मुझे रोक दिया गया.’

दूसरी महिला के साथ संबंध रखने का लगाया आरोप

वीडियो में ज्योति सिंह रोते हुए दिख रही हैं, जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर चुनाव के लिए इस्तेमाल करने और बाद में दूसरी महिला के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सब पूछते थे कि मैं क्यों अपने घर नहीं गई. क्योंकि चुनाव के 20 दिन बाद पवन जी हमारे सामने एक लड़की को लेकर होटल गए. एक पत्नी होने के नाते हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए हम यहां से चले गए थे.’