लखनऊ: वेंडर ने किया रेलनीर पर ओवरचार्जिंग, 1 रुपये का GST कट नहीं देने पर रेलवे ने ठोका 5000 का जुर्माना
भारत सरकार द्वारा जीएसटी कटौती के बाद रेलनीर सस्ती होने के बावजूद, लखनऊ जंक्शन पर एक वेंडर ग्राहकों से पुराना रेट वसूल रहा था. ग्राहक की शिकायत पर डीआरएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वेंडर पर ₹5000 का जुर्माना लगाया है. इसी के साथ रेलवे ने अन्य वेंडरों को ओवरचार्जिंग न करने की सख्त चेतावनी दी है. साथ ही यात्रियों को भी इस तरह की अनियमितताओं की शिकायत करने का आग्रह किया है.
जीएसटी कट होने के बाद दुकानदार ग्राहकों से पुराना रेट ही वसूल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लखनऊ जंक्शन पर आया है. यहां एक वेंडर की रेलनीर के रेट को लेकर ग्राहक के साथ कहासुनी हुई. इसके बाद ग्राहक ने पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के डीआरएम से वेंडर की शिकायत कर दी. इस मामले में जांच के बाद डीआरएम ने वेंडर पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. ऐसे में एक रुपये की ओवरचार्जिंग वेंडर पर भारी पड़ गई है. मामला लखनऊ के चारबाग जंक्शन का है.
बता दें कि भारत सरकार ने 22 सितंबर, 2025 से जीएसटी में कटौती कर दी है. इसकी वजह से ज्यादातर सामान सस्ते हो गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर बिकने वाली रेलनीर की बोतल भी एक रूपये सस्ती हुई है. जो एक लीटर की बोतल पहले 15 रुपये की मिलती थी, वो 14 रुपये में और 10 रुपये में मिलने वाली आधा लीटर की बोतल अब नौ रुपये की हो गई है. बावजूद इसके कई स्टेशनों पर यह बोतल अभी 15 और 10 रुपये में ही मिल रही है.
1 रुपये की ओवरचार्जिंग का मामला
हाल ही में एक ग्राहक ने रेलवे के एक वेंडर से पानी की बोतल खरीदा था. वेंडर ने उससे 15 रुपये लिए. जबकि जीएसटी कट के बाद इस बोतल का मूल्य 14 रुपये हो गया है. इस संबंध में पूछने पर वेंडर की ग्राहक के साथ कहासुनी भी हुई. इसके बाद ग्राहक ने सीधे डीआरएम आफिस में जाकर शिकायत दे दी. डीआरएम ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कराई और जांच में ग्राहक द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए. इसके बाद डीआरएम ने वेंडर पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए आइंदा से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी है.
बाकी वेंडरों को भी संदेश
इसी के साथ डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर दुकान लगाने वाले सभी वेंडरों को कड़ी चेतावनी दी है. कहा है कि जो कोई वेंडर ओवर चार्जिंग करने पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जरूरी हुआ तो लाइसेंस भी कैंसिल किया जाएगा. इसी के साथ रेलवे ने यात्रियों से भी भी अपील की है कि वह इस तरह की अनियमितता पर चुप ना रहें, बल्कि तत्काल संबंधित प्लेटफार्म पर शिकायत करें. इससे दूसरे यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचाया जा सकेगा. इसी के साथ रेलवे ने खरीदारी के समय बिल जरूर लेने की भी अपील की है.