लखनऊ में बारिश का असर, धंसी सड़क, 12वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश
उत्तर प्रदेश में आज देर रात से ही लखनऊ में झमाझम बारिश हो रही है. महज एक दिन की बारिश में लखनऊ की सड़कों पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है. सड़क इतनी बुरी तरह से धंसी की अंदर की तस्वीर एकदम साफ तरह से दिखाई देने लगी. आज यहां के 12वीं तक के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बीती रात से तेज बारिश हो रही है.लखनऊ-नोएडा समेत कई जहों की सड़कों पर पानी भर गया है. जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है.
1 / 5
यहां लखनऊ के अलीगंज राधेलाल स्वीट्स के सामने बारिश के चलते रोड धंस गई है. यहां पर नगर निगम जोन 3 के अफसरों ने मौके पर जाकर रास्ते को बंद करवा दिया है.
2 / 5
इस रोड के धंसने पर लापरवाही की तस्वीर सामने हैं, आखिर सड़क बनाते समय किस तरह के खराब मटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है कि रोड अपने आप ही इतने बड़े एरिया में धंस गई.
3 / 5
बारिश की वजह से लखनऊ में आज 12वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है,ताकि बच्चों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और वो घर पर रही रहकर पढ़ाई कर सकें.
4 / 5
लखनऊ के कई वीआईपी इलाकों में पानी भर गया है. यहां पर पानी भर जाने की वजह से कार पानी में पूरी तरह से डूब गई है.