‘मुझे न्याय दिलाया गया’, जब सपा की बागी पूजा पाल ने CM योगी की तारीफ में पढ़ें कसीदे

उत्तर प्रदेश मानसून सत्र के चौथे और अहम दिन सपा बागी विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम किया है और मुझे न्याय दिलाया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा विधायक पूजा पाल (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विज़न डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा को संबोधित करते हुए, समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने कहा कि मैंने अपना पति खोया है, जो इस सदन के किसी भी लोगों से ये बात नहीं छिपी है कि उनकी हत्या किन लोगों ने और कैसे की थी. उन्होंने कहा कि मेरी दुख और तकलीफ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देखने का काम किया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया,जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए हैं. मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी और ने नहीं सुनी.

अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाया

सपा नेता पूजा पाल ने कहा कि आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर भरोसे से देखता है और उन्होंने ही मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया है.उन्होंने कहा कि मैंने तब आवाज उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता है.जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया.’

मेरी शादी को बस 9 दिन हुए थे

पूजा पाल ने सदन में कहा कि जो करके दिखा दे उसी पर विश्वास किया जाता है. मैं इस सदन की तीन बार से विधायक हूं. यहां जिस आशा और विश्वास से मैं आई हूं उसी आशा और विश्वास को जिसने मुझपर दिखाया है मैंने हमेशा उसका साथ दिया है. इसकी सबसे बड़ी नजीर मौजूदा सरकार ने पेश की है. आपने प्रयागराज हत्याकांड में सीएम योगी ने मुझे न्याय दिलाया है. पूजा पाल ने कहा कि मैंने सदन की गरिमा को हमेशा बनाए रखा है.

भले ही मैं विधायक बनी मैंने परिवार, समाज और सदन की गरिमा को हमेशा ध्यान में रखा. मैंने किसी का अपमान नहीं किया है, लेकिन आज मैं सदन में कहना चाहती हूं कि जिस समय मेरे पति की हत्या की गई उस समय मैं 9 दिन की ब्याहता नई नवेली दूल्हन थी. मैं वहां विधायक बनने के लिए नहीं परिवार बसाने के लिए गई थी. लेकिन पति की हत्या के बाद मैंने न्याय के लिए अपनी आवाज उठाई और मुझे सीएम योगी ने न्याय दिलाया.