9 साल की बच्ची से क्यों मिलने के लिए अचानक रूक गए सीएम योगी आदित्यनाथ?
आज विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सीएम योगी विधानसभा पहुंचे. वहां पर एक 9 साल की बच्ची श्रद्धा उन्हें धन्यवाद कहने के लिए आई थी. श्रद्धा सिंह ठाकुर ने सीएम योगी को अपने स्कूल की टूटी सड़क को दुरुस्त कराने के लिए थैंक्यू कहा. श्रद्धा ने बताया कि सीएम योगी ने उन्हें आशीर्वाद दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जब विधानसभा परिसर में पहुंचे तो वहां उन्होंने एक छोटी सी बच्ची श्रद्धा सिंह ठाकुर से मुलाकात की. उन्होंने उसे दुलारा पुचकारा और उसे आशीर्वाद दिया. श्रद्धा सिंह ठाकुर लखनऊ के गुडंबा की रहने वाली हैं और टेंडर हार्ट स्कूल में पढ़ाई करती हैं. श्रद्धा की उम्र महज 9 साल है.
उन्होंने जनवरी महीने में सड़क बनवाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था. सड़क बन गई तो वह मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने आई हुई थीं. श्रद्धा सिंह ठाकुर को देखते ही मुख्यमंत्री रुक गए और उन्हें प्यार किया और हंसकर श्रद्धा से चलते हुए कुछ देर बातें भी की.सीएम योगी से मिलने के लिए श्रद्धा अपने पिता के साथ पहुंची थीं.
26 जनवरी को की थी टूटी सड़क की शिकायत
श्रद्धा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने कहा कि मेरे स्कूल की रोड काफी समय से खराब थी. इसको लेकर मैंने सीएम योगी को पत्र लिखा था कि यहां की रोड खराब होने की वजह से सड़कों में पानी भर जाता है. जिससे हमें स्कूल जाने में काफी कठिनाई होती है,इसपर मुझे उनकी तरफ से जल्द से जल्द सड़क के बनाए जाने का आश्वासन मिला था. फिर 6 महीने के बाद मेरे स्कूल की रोड बन गई. उन्होंने कहा कि सड़क को बनवाने के लिए सीएम योगी को पत्र लिखने का आइडिया सीएम योगी से मिला.
खुद धन्यवाद देने की जताई इच्छा
श्रद्धा अपने स्कूल की रोड बनने से काफी खुश थीं. उन्हें जैसे ही पता चला कि सीएम योगी आज विधानसभा सत्र में मौजूद रहेंगे तो श्रद्धा ने उन्हें खुद से धन्यवाद करने की इच्छा जाहिर की और अपने पिता के साथ विधानसभा परिसर में पहुंच गईं .इससे पहले श्रद्धा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चार बार मिल चुकी हैं. अब सड़क बन गई तो धन्यवाद ज्ञापित करने अपने पापा सत्येंद्र सिंह ठाकुर के साथ वहां पहुंची थीं.



