सहारा शहर सील, पुलिस के साथ पहुंची निगम टीम ने लगाया ताला

लखनऊ प्राधिकरण ने 30 साल बाद 2024 में सहारा शहर के लीज को समाप्त कर दिया, जिसके बाद से इसपर कार्रवाई करने की प्रकिया की शुरुआत हो गई थी. आज यानी 06 अक्टूबर को नगर निगम ने सहारा शहर को सील कर दिया.

सहारा शहर सील

लखनऊ में नगर निगम ने आज यानी 06 अक्टूबर की सुबह को सहारा शहर को सील कर दिया. इसके लिए नगर निगम टीम भारी पुलिस बल के साथ सहारा शहर पहुंची. सीलिंग की कार्रवाई शुरू होने के बाद सहारा के कुछ कर्मचारियों ने इसका विरोध किया. कर्मचारियों के मुताबिक उनका कुछ समान घर के अंदर रह गया है, जिसे निकालने का उन्हें मौका ही नहीं दिया गया.

सहारा शहर करीब 170 एकड़ में बना है. इसका 40 एकड़ ग्रीन बेल्ट है. वहीं, 130 एकड़ आवासीय और कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए दिया गया था. इसमे सहारा शहर के अंदर के 70 एकड़ जमीन, जिसे ग्रीन बेल्ट के लिए लीज पर दिया गया था, उसे एलडीए पहले ही ले चुका है

30 साल का था लीज

170 एकड़ में फैले सहारा शहर को 1994 में 30 साल की लीज पर दिया गया था. इसमें सहारा समूह को जमीन पर आवासीय योजना और ग्रीन बेल्ट को विकसित करने के लिए 5 साल दिए गए थे. लेकिन 1995 में आवासीय योजना के संबंध में नगर निगम ने सहारा शहर को नोटिस दिया था.

2024 में लीज को किया निरस्त

यह नोटिस काम ठीक से ना होने के कारण दिया गया था. नोटिस में पूछा गया था की क्यों ना सहारा शहर की लीज को निरस्त कर दिया जाए. उस दौरान सहारा शहर ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया. उसके बाद से ही सहारा शहर को लेकर नगर निगम के साथ कानूनी विवाद चल रहा था. लखनऊ प्राधिकरण ने 30 साल बाद 2024 में सहारा शहर के लीज को समाप्त कर दिया.

सेबी ने की थी सहारा शहर के जमीन की कुर्की

1995 में लीज रद्द करने के नोटिस के बाद 2012 में सेबी और सुब्रत रॉय के बीच विवाद के वक्त सहारा शहर की जमीन को सेबी ने कुर्क कर लिया था. 2017 में सेबी से सहमति के बाद जमीन को लीज पर आवंटियों को देने की बात हुई, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.