जेल में कर रहा था चरस की सप्लाई, गेट पर ही पकड़ा गया वकील

मुरादाबाद में एक वकील अपने नशे के आदी क्लाइंट को चरस सप्लाई करते हुए पकड़ा गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत वकील के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. साथ ही चरस बेचने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए भी खोजबीन कर रही है.

चरस सप्लाई करते हुए पकड़ा गया वकील

मुरादाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक वकील अपने परिचित बंदी राधेश्याम से मुलाकात करने मुरादाबाद जिला कारागार पहुंचा. इस दौरान जेल कर्मियों को वकील पर शक हुआ. ऐसे में वकील साहब की तलाशी लेने पर उनके पास से तकरीबन 100 ग्राम चरस की बरामदगी हुई.

अब पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत वकील शरद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके अलावा वकील को चरस बेचने वाले विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तलाशी के दौरान मिले काले पदार्थ की जांच में यह नारकोटिक्स साबित हुआ है.

बंदी से मुलाकात करने पहुंचे वकील साहब

पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता शरद जब एक बंदी से मुलाकात करने जेल पहुंचे तो उनकी तलाशी लेने पर जेब से सफेद रंग की पॉलीथिन में बंद एक काले रंग का बत्तीनुमा पदार्थ बरामद हुआ. इसमें रखे हुए पदार्थ की जब जांच की गई तो यह चरस निकला. इसके बाद शरद कुमार कुमार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

वकील साहब ऐसे बन गए चरस सप्लायर

पुलिस के मुताबिक वकील शरद कुमारका क्लाइंट राधेश्याम हनी ट्रैप के मामले में जेल में बंद है. वह नशे की लत का आदी है. जब पुलिस ने शरद से पूछताछ कि तो उसने कबूला की ये चरस वह विशाल नाम के व्यक्ति से खरीद कर राधे श्याम को देने जा रहा है.

जेल प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए जेलर ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अधिवक्ता शरद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चरस बेचने वाले आरोपी विशाल की भी तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद प्रशासन ने जेल की निगरानी के लिए सख्ती पहले से और अधिक कर दी है.