चुपके से बनाया वीडियो, विरोध पर किशोरी का दबाने लगा गला; पुलिस ने पकड़ा तो अब मांग रहा जान की भीख
मेरठ के किठौर में एक युवक ने किशोरी का गुपचुप वीडियो बनाकर उसे परेशान किया. विरोध करने पर उसने किशोरी का गला घोंटने की भी कोशिश की. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की खातिरदारी के बाद आरोपी अब जान की माफी मांग रहा है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक को किशोरी के साथ सरेराह छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. पुलिस ने इस मनचले की ऐसी खातिरदारी की है कि अब वह अपने जान की भीख मांग रहा है. कान पकड़ कर माफी मांग रहा है, कह रहा है कि यह आखिरी गलती है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करअरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र का है. यह पूरा मामला घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
किठौर पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद में लोनी की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि 3 अक्टूबर को वह अपनी नानी के गांव किठौर आई थी. यहां एक दिन दोपहर के वक्त वह नहा रही थी तो पड़ोस में रहने वाले युवक जानू ने चुपके से वीडियो बना लिया और पड़ोस में ही रहने वाले किसी अन्य युवक को दिखा दिया. धीरे-धीरे यह खबर किशोरी तक भी पहुंची तो उसने आरोपी से पूछताछ करनी चाही तो वह आनाकानी करने लगा.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
ऐसे में किशोरी ने उसे मोबाइल दिखाने को कहा तो आरोपी नाराज हो गया और किशोरी का गला घोंटने लगा. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित किशोरी ने आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद अपने परिजनों को जानकारी दी और फिर उनके साथ थाने आकर पुलिस में आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
भागते समय गिरकर तोड़ लिया हाथ
इसी क्रम में पुलिस ने रविवार की रात आरोपी को दबोच लिया और अच्छी खातिरदारी की. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के वक्त आरोपी ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन नहर पटरी के पास गड़ढे में गिर गया. इसकी वजह से उसका दाहिना हाथ टूट गया. पुलिस ने आरोपी को तत्काल सीएचसी किठौर में मेडिकल के लिए भेजा, जहां से उसे पीएल शर्मा अस्पताल मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.