‘ठाकरे साहब थोड़ा पढ़ा करो’, बृजभूषण ने MNS को दी नसीहत, अखिलेश की तारीफ पर ये बोले
मराठी भाषा को लेकर पैदा हुए विवाद में अब बृजभूषण शरण सिंह की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने MNS को नसीहत देते हुए ठाकरे परिवार पर उत्तर भारतीयों को अपमानित करने का आरोप लगाया. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बारे में भी बात की.

जहां एक तरफ भाषाओं को लेकर पूरे देश में तनाव देखने को मिल रहा है, तो वहीं अब इस विवाद में गोंडा से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह की भी एंट्री हो गई है. वैसे तो बृजभूषण का विवादों से पुराना नाता रहा है. वे कई सालों से ठाकरे परिवार को चुनौती देते आए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने जो बातें कही हैं, इसमें उन्होंने राज ठाकरे को खुली चेतावनी दी है.
बृजभूषण ने ये कहा
बृजभूषण शरण सिंह ने भाषा विवाद के बीच MNS को नसीहत देते हुए कहा है कि ये लोग अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे है. भाषा जोड़ने का काम करती है, तोड़ने का नहीं. उनकी हरकत से उत्तर भारतीयों और महाराष्ट्र का संबंध टूटने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें थोड़ा सा पढ़ना चाहिए. इसके अलावा जिस बात पर वे गर्व करते हैं, उसे बनाने में उत्तर भारतीयों की मेहनत सबसे ज्यादा है.
बृजभूषण कई सालों से राज ठाकरे पर उत्तर भारतीयों के अपमान का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि ठाकरे परिवार महाराष्ट्र मे यूपी के नौजवानों और महिलाओं की पिटाई करता है. इसे लेकर वे राज ठाकरे को अयोध्या आने पर पाबंदी लगा चुके हैं. उन्होंने समय- समय पर कई मंचों से ऐलान किया है कि जब तक ठाकरे परिवार उत्तर भारतीयों से माफी नही मांगता, तब तक उन्हें अयोध्या के राम मंदिर में घुसने नही दिया जाएगा.
छांगुर बाबा के बारे ये बोला
इसके अलावा उन्होंने कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री के बारे में कहा कि बागेश्वर बाबा का अपना सिस्टम है, अभी वे नौजवान है. हाल ही में सामने आए छांगुर बाबा कांड के बारे में बृजभूषण ने कहा कि इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. फिलहाल कानून इस पर अपनी कार्रवाई कर रहा है.
अखिलेश वाले सवाल पर ये स्टैंड
जब उनसे अखिलेश यादव के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम ऐसा काम करते है, जिसकी भाजपा वाले भी तारीफ करते है सपा वाले भी. हम सबको समान दृष्टि से देखते है, किसी आलोचना भी मर्यादा में रहकर करते है. हांलाकि उनके सपा से जो रिश्ते हैं वो जगजाहिर हैं. इसी बीच कई मौकों पर वे सपा मुखिया अखिलेश यादव की तारीफ भी कर चुके हैं.



