मेरठ: पूर्व MLC की बेटी शिवानी अग्रवाल पर केस दर्ज, भ्रष्टाचार मामले में CBI का बड़ा एक्शन
सीबीआई ने मेरठ के NCR मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार और साज़िश का मामला दर्ज किया है. वह पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल की बेटी हैं. 1 जुलाई को CBI ने इस मेडिकल कालेज और सरोजिनी अग्रवाल के आवास पर छापेमारी की थी.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को भ्रष्टाचार और साज़िश के आरोप में पूर्व एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल की बेटी शिवानी अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिवानी मेरठ के NCR मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उनपर आईएमसी निरीक्षण टीम को रिश्वत देने और कॉलेज को अवैध मान्यता दिलाने के आरोप है. एक दिन पहले सीबीआई ने इस मामले में उनके घर पर छापेमारी की थी.
सीबीआई ने पिछले दिनों इंडियन मेडीकल काउन्सिंल की मान्यता निरीक्षण टीम के 3 डॉक्टरों को 65 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी से शिवानी अग्रवाल की चैटिंग और फोन पर बात भी होती थी. डॉ सरोजिनी अग्रवाल का कॉलेज भी भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी से मान्यता पाने वाले मेडीकल कालेजों में अब शुमार मना जा रहा है.
कॉलेज की मान्यता के लिए ‘प्रॉक्सी फैक्ल्टी’ की तैनाती
सीबीआई ने शिवानी अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र, निहित स्वार्थों के लिए सरकारी अफसर को रिश्वत देना, व्यवसायिक संस्थान द्वारा सरकारी अफसर को रिश्वत देना, दुष्प्रेरण के लिए उकसाना या सहयोग करने के अपराध जैसे आरोप में केस दर्ज किया है. सीबीआई की ओर से शिवानी अग्रवाल के अलावा 34 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा चलाया जा रहा है.
सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज को IMC की निरीक्षक टीम से मान्यता के लिए अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कराने के लिए ‘प्रॉक्सी फैक्ल्टी’ की तैनाती की गई थी. ‘काल्पनिक मरीजों’ यानी बिना मरीज के उनकी फर्जी एंट्री दिखाया गया और इनकी इलाज भी हवा में हुआ. सीबीआई के मुताबिक, ऐसा करने के लिए ‘बायोमेट्रिक प्रणाली से छेड़छाड़’ की गई थी.
1 जुलाई को देर रात तक चली थी CBI की रेड
सीबीआई ने शिवानी अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज करने से पहले छापेमारी कर सबूत जुटाए थे. 1 जुलाई को सीबीआई ने एनसीआर मेडीकल कालेज और पूर्व एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल के आवास पर छापेमारी की थी. यह रेड आधी रात तक चली थी. सीबीआई की टीम ने इस दौरान पूर्व एमएलसी, उनके पति और शिवानी अग्रवाल के मोबाईल भी जब्त कर लिए थे. वहीं, मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों से भी पूछताछ की थी.
पूर्व एमएलसी की छोटी बेटी हैं शिवानी अग्रवाल
डॉ सरोजिनी अग्रवाल का परिवार मेरठ के प्रतिष्ठित परिवारों में शुमार है. वह समाजवादी पार्टी और बीजेपी से एमएलसी रह चुकी हैं. इनकी बड़ी बेटी डॉ हिमानी अग्रवाल यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य है. डॉ सरोजिनी के पति मेरठ कॉलेज के प्रेसिडेंट है और इस परिवार के मुखिया सेठ दयानंद गुप्ता इस फैमिली के मुखिया रहे है. शिवानी अग्रवाल पूर्व एमएलसी की सबसे छोटी बेटी है.