जौनपुर डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरी, बोले- फंसाया गया था

बाहुबली नेता धनंजय सिंह को कोर्ट ने जौनपुर बेलाव दोहरे हत्याकांड मामले में क्लीन चिट दे दिया है. MP-MLA कोर्ट ने धनंजय सिंह समेत सभी चार आरोपी को निर्दोष पाते हुए इस मामले में बरी कर दिया है. कोर्ट से बरी होने के बाद धनंजय सिंह ने कहा कि उन्हें फंसाया गया था.

पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह

जौनपुर डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह को गुरुवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जौनपुर बेलाव दोहरे हत्याकांड मामले में कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया है. MP-MLA कोर्ट ने धनंजय सिंह समेत सभी 4 आरोपी को निर्दोष पाते हुए इस मामले में बरी कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पूर्व सांसद समेत आशुतोष सिंह, पुनीत और सुनीत के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

यह मामला करीब 15 साल पुराना है. यह डबल मर्डर केराकत थाना क्षेत्र में 1 अप्रैल, 2010 को हुआ था. जब बेलाव घाट पर टोल टैक्स के विवाद को लेकर संजय निषाद और नंदलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पहले पुलिस ने सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी. लेकिन इसके बाद CBCID को जांच सौंपी गई. बरी होने के बाद बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने कहा कि उन्हें राजनीतिक द्वेष बस फंसाया गया था.

पूर्व सांसद पर हत्या के लिए उकसाने का था आरोप

डबल मर्डर के में सीबीसीआईडी ने जांच के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. वहीं, आज एडीजे प्रथम एमपी सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां धनंजय सिंह समेत चारों आरोपी पेश हुए. पुलिस ने कोर्ट में कुल 28 गवाहों को परीक्षित कराया था. लेकिन अधिकांश गवाह मुकर गए. कोर्ट ने सबूतों के आभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और आशुतोष पर हत्या के लिए उकसाने और पुनीत और सुनीत पर हत्या का आरोप लगा था.

मुझे न्यायपालिका पर भरोसा था- धनंजय सिंह

निर्दोष बरी होने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की ओर से पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा था. करीब 15 साल के बाद इंसाफ आज इंसाफ मिला है. बाहुबली नेता ने कहा, ‘मुझे राजनीतिक द्वेष बस फंसाया गया था, जो आरोप लगे थे सिद्ध नहीं हुए. कोर्ट ने बरी कर दिया. इसके लिए मुझे पार्टी से भी निकाला गया था. आज जाकर इंसाफ मिला है.’