होटल में प्रेमी संग गुलछर्रे उड़ा रही थी पत्नी, तभी बच्चों संग पहुंच गया पति; फिर जो हुआ… वायरल हो गया वीडियो
मेरठ के एक होटल में एक महिला अपने प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई. महिला का पति बच्चों के साथ होटल पहुंचा तो महिला दीवार कूदकर भाग गई. यह घटना होटल के सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस ने घटना की जानकारी होने की बात स्वीकारी, परन्तु कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई.
उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला होटल की बाउंड्री वॉल कूद कर भागते हुए नजर आ रही है. पड़ताल करने पर पता चला कि यह महिला होटल में अपने प्रेमी संग गुलछर्रे उड़ा रही थी. इतने में खबर उसके पति को मिली तो वह बच्चों को साथ लेकर होटल पहुंच गया. ऐसे हालात में महिला सबकी नजरें बचा कर चारदीवारी से कूद कर फरार हो गई.
इस घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया. बाद में यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. पुलिस ने इस वीडियो की जानकारी होने की बात तो मानी, लेकिन कहा कि इस संबंध में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है. उधर, बताया जा रहा है कि घटना के दौरान होटल में खूब हंगामा भी हुआ. यह घटना मेरठ शहर के अंदर किसी होटल का है और दावा किया जा रहा है कि दो तीन दिन पहले का है.
प्रेमी संग बर्थडे मनाने पहुंची थी महिला
सूत्रों के मुताबिक तीन दिन पहले इस महिला का बर्थ डे था. लेकिन उसके बर्थडे का आयोजन उसके प्रेमी ने एक होटल में किया. प्रेमी के बुलाने पर यह महिला अपने पति और बच्चों को घर में छोड़ कर चुपके से निकली और होटल पहुंच गई. उधर, महिला को चोरी छिपे निकलते देख उसके पति को शक हो गया. उसने भी बच्चों को साथ लिया और महिला का पीछा करना शुरू कर दिया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
जैसे ही महिला होटल में पहुंची, पीछा करते आए पति ने बवाल शुरू कर दिया. इधर, रंगे हाथ पकड़े जाने के डर से महिला होटल के पिछले दरवाजे से भागी, लेकिन वहां गेट बंद था तो बाउंड्री वॉल कूद कर भाग निकली. संयोग से इस गेट पर भी एक सीसीटीवी कैमरा लगा था. इस महिला के मुंह छिपाकर भागने की घटना इस कैमरे में कैद हो गई है. अब यही फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.