नम्रता के एकाउंट में शीला ने धोखे से करा लिया KYC, दो बार में निकाले साढ़े नौ लाख; ऐसे हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में एक महिला के बैंक खाते से 9.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. आरोप है कि शीला नामक महिला ने नम्रता के खाते में धोखाधड़ी से अपना आधार नंबर अपडेट कराया और पैसे निकाल लिए. बैंक की जांच में मामला सामने आया और शीला को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह धांधली जनसुविधा केंद्र की मदद से की गई थी.

यदि आपने लंबे समय से अपने बैंक अकाउंट का केवाईसी नहीं कराया, तो फिर आपको सावधान हो जाना चाहिए. कहीं ऐसा ना हो कि आपके अकाउंट में केवाईसी किसी और ने ना करा लिया हो. जी हां, उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में ऐसा ही हुआ है. यहां एक महिला के बैंक अकाउंट में एक दूसरी महिला ने धोखे से अपना आधार नंबर अपडेट करा लिया. यही नहीं, इस जालसाज महिला ने खाते से साढ़े नौ लाख रुपये निकाल भी लिए.
इसी बीच किसी काम से महिला बैंक पहुंची और उसने अपने खाते की जांच कराई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद महिला ने बैंक में शिकायत दी. फिर बैंक ने पूरे मामले की इंटरनल जांच कराई. इसमें पता चला कि अकाउंट में किसी अन्य महिला का आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपडेट है. इसकी जांच कराई गई तो पता चला कि इस जालसाज महिला ने जनसुविधा केंद्र की मदद से यह धांधली की है.
पुलिस ने आरोपी महिला को भेजा जेल
इसके बाद बैंक मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी और फिर पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच करते हुए आरोपी महिला को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. यह मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कह यहां रहने वाली नम्रता दूबे पत्नी शिशिर कुमार निवासी गांव फूलपुर जमुनीपुर का अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा के मालीपुर शाखा में है. पिछले साल 30 अक्टूबर को नम्रता ने बैंक में हेराफेरी की शिकायत दी थी. आरोप लगाया था कि किसी ने गलत तरीके से उनके खाते से पैसे निकाले हैं.
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से मिलकर की गड़बड़ी
इस शिकायत की जांच में पूरा मामला सामने आने के बाद आरोपी महिला को अरेस्ट किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने इस धोखाधड़ी के लिए पहले पीड़ित महिला के खाते में अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपडेट कराया और फिर उसके खाते से पैसे निकाले हैं. आरोपी महिला की पहचान शीला देवी पत्नी मुन्ना निवासी शाहपुर कुरमौल के रूप में हुई है. आरोपी महिला ने यह जालसाजी ग्राहक सेवा केंद्र मुबारकपुर के संचालक आशीष कुमार यादव के साथ मिलीभगत कर अंजाम दिया है.



