बॉयफ्रेंड से करनी है शादी तो… मां ने दी थी बेटी को पति की सुपारी, मेरठ में सुभाष हत्याकांड का खौफनाक सच
मेरठ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने अवैध संबंधों को बचाने के लिए अपने पति की हत्या की साज़िश रची. उसने अपनी बेटी को पिता की हत्या करने के लिए उकसाया, उसे उसके प्रेमी से शादी का लालच दिया. इसके बाद बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मां-बेटी और उनके प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आपराधिक घटनाओं की वजह से उत्तर प्रदेश का मेरठ हमेशा सुर्खियों में रहता है. आज मेरठ फिर एक ऐसी घटना की वजह से चर्चा में है, जिसमें एक महिला ने अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या करा दी. घटना 23 जून की है, लेकिन खुलासा अब हुआ है. इसमें पता चला है कि अपने अवैध संबंध को छिपाने के लिए इस महिला ने अपनी ही बेटी को सुपारी दी थी. वहीं उसकी बेटी ने अपने प्रेमी से पिता को गोली मरवाया था. इस संबंध में आरोपी महिला की बेटे ने ही मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है.
मामला मेरठ के जानी थाना क्षेत्र का है. यहां 23 जून को ए सुभाष नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी. इस संबंध में सुभाष के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि वारदात के पीछे अवैध संबंधों का मकड़जाल है. पुलिस ने बताया कि सुभाष की पत्नी के अवैध संबंध थे. यही नहीं, सुभाष की दोनों बेटियों के भी दो अन्य लोगों से अवैध संबंध थे. इनमें से बड़ी बेटी ने तो से भागकर शादी भी कर ली थी. छोटी बेटी भी ऐसा ही करना चाहती थी, लेकिन सुभाष ने उसके प्यार पर पहरा बैठा दिया था. यहां तक कि वह अपनी पत्नी के भी अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था.
अवैध संबंध में बाधा बन रहा था पति
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि सुभाष की पत्नी ने परेशान होकर अपनी बेटी को अपने ही पति की सुपारी दे दी. उससे कहा था कि यदि वह सुभाष की हत्या करा देती है तो वह खुद आगे बढ़कर उसकी शादी उसके प्रेमी से करा देगी. इस ऑफर के बाद उसकी बेटी ने करीब एक महीने पहले अपने प्रेमी को वारदात के लिए राजी कर लिया. उसी समय बेटी के प्रेमी ने मां के प्रेमी के साथ मिलकर सुभाष की हत्या की योजना बनाई और उचित अवसर की ताक में लग गए.
बेटी के प्रेमी ने मारी थी गोली
पुलिस के मुताबिक 23 जून की रात सुभाष घर से खेत में जाने के लिए निकला. इसकी सूचना उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और अपनी छोटी बेटी को दी. इसके बाद छोटी बेटी ने अपने प्रेमी को बताया. फिर मां-बेटी के प्रमियों ने सुभाष को खेत में ही घेर लिया. इसी दौरान बेटी के प्रेमी ने सुभाष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे पास पड़ोस के लोगों ने सुभाष को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने सुभाष के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था. अब पुलिस ने मां-बेटी और उनके प्रेमियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.



