500 रुपये के रिश्वत के आरोप में सस्पेंड हुए लेखपाल ने खाया जहर, अस्पताल में हुई मौत

हापुड़ में डीएम ने कुछ दिन समय पहले ही एक लेखपाल को रिश्वत के आरोप में सस्पेंड कर दिया था और जांच करने के आदेश दिए थे. आरोपी लेखपाल ने अब जहर खाकर सुसाइड कर लिया है. जिस समय लेखपाल का इलाज चल रहा था उस समय डीएम अभिषेक पांडेय उसे मिलने के लिए भी गए हुए थे.

जहर खाकर लेखपाल की मौत

हापुड़ की धौलाना तहसील में काम करने वाले लेखपाल ने जहर खा लिया. लेखपाल सुभाष मीणा की जहर खाने वजह से मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेखपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हाल ही में लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया था. गांववालों ने शिकायत की थी कि लेखपाल कई वजहों से उनसे रिश्वत लेता है, जिसके बाद शिकायत की गई और जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने सुभाष मीणा को सस्पेंड कर दिया था. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी सदमे की वजह से लेखपाल ने जहर खाया है.

क्या था पूरा मामला

लेखपाल सुभाष मीणा पर खसरा-खतौनी की नकल निकालने के नाम पर ज्यादा रुपये वसूलने का आरोप लगा था, इस मामले में जिला अधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडे से शिकायत की गई. शिकायत के आधार पर यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए लेखपाल को सस्पेंड करके जांच के आदेश दिए गए थे.

3 जून को डहाना गांव में जिलाथिकारी अभीषेक पांडे की अध्यक्षता में एक जन चौपाल आयोजित की गई थी. इस चौपाल में ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता को समझा और पीड़ितों के बयान दर्ज करवाए। जिला अधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडे ने उपजिलाथिकारी को लेखपाल को तत्काल निलंबित करने और जांच के निर्देश दिए थे।

हॉस्पिटल पहुंचे जिलाधिकारी

लेखपाल की मौत के बाद अब आरोप ये लगा रहा है कि सस्पेंड होने के बाद से वो परेशान चल रहे थे जिस कारण उन्होंने जहर खाया था. उनके जहर खाने के बाद गाजियाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जिला अधिकारी अभिषेक पांडे को सूचना मिलने के बाद लेखपाल की स्थिति को जानने के लिए वह अस्पताल भी गए थे और लेखपाल सुभाष मीणा के परिवार वालों से भी मुलाकात की थी.

लेखपाल के सस्पेंड होने के बाद हापुड़ के तमाम लेखपाल इकट्ठा होकर जिला अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया. पूरे घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए सीएम ने संज्ञान लिया और मेरठ कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर को जांच के आदेश दिए हैं.