लखनऊवालों को बड़ी राहत! अब 20 घंटे उड़ेंगे विमान, पहले दिन में नहीं मिलती थी फ्लाइट
लखनऊवालों के लिए राहत की खबर है. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब 20 घंटे उड़ानें उपलब्ध रहेंगी. विमान संचालन की अवधि में यह बढ़ोतरी 16 जुलाई से लागू होगी. अभी रनवे पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ानें पूरी तरह बंद रहती है.

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 16 जुलाई से विमान संचालन की अवधि में बढ़ोतरी की गई है. एयरपोर्ट के रनवे पर निर्माण काम चल रहा है. इसके लेकर पहले दिन में 6 घंटे फ्लाइट नहीं मिलती थी. वहीं, अब यहां से 20 घंटे उड़ानें उपलब्ध रहेंगी. यह लखनऊवालों के लिए राहत की खबर है. इससे उड़ानों की संख्या बढ़ेगी और यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे पर रखरखाव कार्य के कारण पहले सीमित उड़ानें थीं. एयरपोर्ट पर 1 मार्च से रनवे विस्तार, रीकार्पेटिंग और एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग (एजीएल) का काम चल रहा है. इसके चलते 1 मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ानें पूरी तरह बंद कर दी गईं थी. वहीं, सीएम योगी आदित्यानाथ के हस्तक्षेप के बाद अब रनवे सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही बंद रहेगा.
16 जुलाई से 15 अगस्त तक बदलाव
एयरपोर्ट पर 1 मार्च से रनवे का काम चल रहा है. इस कारण विमान संचालन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया गया था. हालांकि, यात्रियों की असुविधा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद विमान संचालन की अवधि दो घंटे बढ़ाई गई थी. अब 16 जुलाई से 15 अगस्त तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक की रनवे बंद रहेगा.
इस दौरान रनवे की सेंटर लाइन से 105 मीटर के दायरे में रीकार्पेटिंग और अन्य कार्य किए जाएंगे. रनवे पर काम की अवधि कम होने से एयरपोर्ट पर विमान संचालन के लिए अतिरिक्त समय उपलब्ध होगा. इस वजह से कई विमानों की रीशेड्यूलिंग की जा रही है. एयरलाइंस कंपनियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने उड़ान शेड्यूल में बदलाव करें.
20 घंटे उड़ान से यात्रियों को सहूलियत होगी
इसके साथ ही 16 जुलाई के बाद नई उड़ानों की शुरुआत भी हो सकती है, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधा मिलेगी. 20 घंटे विमान संचालन से अब यात्रियों को सहूलियत होगी. कम समय के लिए रनवे बंद होने से उड़ानों में देरी की समस्या कम होगी, और एयरलाइंस कंपनियां अधिक उड़ानें संचालित कर सकेंगी. इससे लखनऊ से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.



