मेरठ में 8 लाख में फ्लैट खरीदने का मौका गंवाए नहीं! जागृति विहार फेज-3 में 1200 फ्लैट का रजिस्ट्रेशन खत्म होने में बचे हैं सिर्फ 10 दिन, ऐसे करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, मेरठ में रहने वालों के लिए आवासीय सुविधा मुहैया करा रही है. इसके लिए जागृति विहार फेज-3 में 1200 फ्लैट्स की बिक्री के रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए हैं. इसके लिए 15 सितम्बर 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं. क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया, आपको बताते हैं.

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद मेरठ में महज 8 लाख रुपए में फ्लैट्स मुहैया करा रही है. फ्लैट्स बिक्री के रजिस्ट्रेशन जागृति विहार फेज-3 के तहत किए जा रहे हैं. इसके लिए ‘पहले आओ- पहले पाओ’ वाला अलॉटमेंट प्लॉन लागू किया गया है. सस्ती दरों पर फ्लैट्स के लिए 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं.
सरकारी कर्मचारियों को विशेष सहूलियत
आवास एवं विकास परिषद के अफसरों ने बताया कि इस योजना का मकसद अधिक से अधिक लोगों को किफायती दरों पर आवासीय सुविधा मुहैया कराना है. इस योजना में सरकारी कर्मचारियों को विशेष सहूलियत दी गई है. वे केवल 50 फीसदी राशि का भुगतान करके तुरंत फ्लैट का कब्जा पा सकते हैं.
बाकी का भुगतान नियमानुसार तय समय-सीमा में करना होगा. परिषद का कहना है कि यह योजना नौकरी- पेशा वालों के लिए काफी किफायती और सुविधाजनक है, जहां उन्हें रहने के लिए किराए के झंझट से हमेशा के लिए छुट्टी मिल जाएगी.

होंगी ये सुविधाएं
इस योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट्स आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. आवास परिसर में सड़क, सीवर, पानी, बिजली और पार्क जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था होगी. इसके अलावा आसपास की एरिया को भी विकसित किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में इन फ्लैट्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. इस वजह से यह योजना काफी अहम मानी जा रही है.
ये है क्राइटेरिया
फ्लैट खरीदने के इच्छुक आवेदकों को कुछ मानकों को पूरा करना होगा. इसमें आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उसके पास वैलिड ID होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उसे रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा. यदि किसी व्यक्ति के नाम पहले से आवास परिषद अथवा किसी अन्य सरकारी संस्था द्वारा आवंटित मकान या फ्लैट है, तो वह इस योजना के तहत एलिजिबल नहीं होंगे. इसके साथ- साथ सभी भुगतान केवल निर्धारित नियमों के तहत ही मान्य होंगे.
ऐसे करें आवेदन
इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 है, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट नहीं होंगे. आवेदन के लिए www.upavp.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रशन वाले कॉलम पर क्लिक करें, उसके बाद अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालें. OTP वैरिफाई करें. इसके बाद प्रदेश के कई शहरों की हाउसिंग स्कीमें खुलकर सामने आ जाएंगी. जिसमें 5 नंबर पर दिख रही Jagriti Vihar (extension) yojana पर क्लिक करके आप सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.