शराब उधार न मिलने पर गुस्साया होमगार्ड, सरकारी ठेके को किया आग के हवाले, CCTV में कैद हुई घटना
यूपी के मेरठ में उधार शराब न मिलने पर गुस्साए होमगार्ड ने एक सरकारी शराब ठेके को आग के हवाले कर दिया. ये घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई. फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

मेरठ में एक शराब के ठेके को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है. ये घटना तब हुआ, जब ठेके पर मौजूद सेल्समैन ने होमगार्ड को उधार शराब देने से मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए होमगार्ड ने शराब ठेके में आग लगा दी. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
हालांकि राहत की बात ये रही कि समय रहते आग को बुझा लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया. वही सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.
CCTV वीडियो आया सामने
ये पूरा मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का है, जहां पर डायल 112 टीम में तैनात होमगार्ड कपिल ने एक शराब ठेके पर पहुंचकर उधार शराब मांगी. वहां मौजूद सेल्समैन मे ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद होमगार्ड को गुस्सा आ गया और उसने ठेके में आग लगा दी. वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा- तफरी मच गई. जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि खाकी पैंट पहने एक नकाबपोश शख्स शराब की दुकान पर आता है. वो इधर-उधर देखता है और फिर बोतल से पेट्रोल छिड़कर दुकान के बाहर आग लगा देता है.
SP सिटी ने ये बताया
शराब ठेके के मालिक ने आरोपी होमगार्ड कपिल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. वहीं इस मामले को लेकर मेरठ के SP सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति शराब के ठेके में आग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी होमगार्ड कपिल को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है. उनका कहना है कि इस घटना में किसी प्रकार के नुकसान की बात सामने नहीं आई है.