मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, कार की ड्राइविंग सीट पर मिला शव
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की हत्या कर दी गई. कर्मचारी का नाम हर्षित ठाकुर था. पुलिस को सुबह हर्षित का शव उनकी कार में बरामद हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के नया मुरादाबाद सेक्टर-10 में डूडा कर्मचारी हर्षित ठाकुर (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
1 / 4
गुरुवार तड़के करीब 4 बजे मृतक की लाश कार की ड्राइविंग सीट पर घर से लगभग 500 मीटर दूर मिली. हर्षित के सिर में गोली मारी गई थी.
2 / 4
पुलिस ने बताया कि हत्या की यह वारदात रात 2 बजे से तड़के 4 बजे के बीच हुई. हर्षित रात करीब 2 बजे अपने दोस्त आकाश मिश्रा को उनके घर छोड़ने के बाद अपने घर लौट रहे थे.
3 / 4
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घरवालों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.