करवा चौथ से पहले मेंहदी पर चढ़ा मजहबी रंग! क्रांति सेना की महिलाओं ने किया लठ पूजन, किया ये ऐलान

मुजफ्फरनगर में करवा चौथ से पहले मेहंदी पर मजहबी रंग चढ़ने लगा है. क्रांति सेना ने 'लठ पूजा' कर गैर समुदाय के मेहंदी कलाकारों से मेहंदी न लगवाने का ऐलान किया. 'लव जिहाद' का आरोप लगाते हुए संगठन ने पहचान अभियान चलाने की चेतावनी दी. कहा कि जो भी गैर समुदाय का व्यक्ति मेंहदी लगाने पकड़ा जाएगा, उसका लठ इलाज किया जाएगा.

क्रांति सेना ने किया लठ पूजन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में करवा चौथ से पहले मेंहदी पर भी अब मजहबी रंग चढ़ने लगा है. हिन्दू संगठन क्रांति सेना की महिलाओं ऐलान किया है कि इस पर्व के दौरान कोई भी महिला गैर समुदाय के लोगों से मेंहदी नहीं लगाएगी. इन महिलाओं ने इस संबंध में एक मीटिंग भी की. चेतावनी दी कि कोई भी गैर समुदाय का व्यक्ति मेंहदी लगाते पकड़ा गया तो उसका लठ से इलाज किया जाएगा. इसी क्रम में संगठन ने जिले भर में मेहंदी स्टॉल पर पहचान अभियान भी चलाने की बात की है.

इस मीटिंग के दौरान इन महिलाओं ने लठ पूजन भी किया. इसके बाद हाथों में लठ लहराते हुए महिलाओं ने शपथ लिया कि किसी भी गैर समुदाय के व्यक्ति को मेंहदी लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. चेतावनी दी कि संगठन के पदाधिकारी करवा चौथ के दिन जिले भर में घूमकर ऐसे लोगों की पहचान करेंगे, जो मेंहदी लगाने का काम करते हैं. इसी के साथ महिलाओं ने हिन्दू महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि मेंहदी लगाने से पहले मेंहदी लगाने वाले की पहचान कर लें.

लव जिहाद का आरोप

क्रांति सेना की महिलाओं ने कहा कि करवा चौथ के अवसर पर ये गैर समुदाय के लोग मेंहदी लगाने के बहाने हिन्दू बहन बेटियों को प्यार के जाल में फंसाते हैं और लव जिहाद करते हैं. इसकी रोकथाम के लिए क्रांति सेना की टीम इस बार सड़कों पर उतरेगी और बाजारों में घूमकर ऐसे लोगों के आईकार्ड चेक करेगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हिन्दू महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने वाला कोई युवक गैर समुदाय का तो नहीं है. यदि कोई कोई गैर समुदाय का व्यक्ति मेंहदी लगाते पकड़ा गया तो उसे अपने स्टाइल में लठ से सबक सिखाया जाएगा.

पुलिस की जानकारी में चलेगा अभियान

क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस अभियान की जानकारी पुलिस को भी दी जाएगी. मीटिंग के दौरान जिले के क्रांति सेना कार्यालय पर बुधवार को एक मेहंदी शिविर का भी आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में हिन्दू महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाने का काम किया गया. क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी के मुताबिक इस कार्यक्रम में पहुंची सभी महिलाओं को निःशुल्क मेहंदी लगाई गई है. इस दौरान लड़कियों को उपहार के तौर पर सूट दिया गया है.