संभल दिवस पर DM ने पकड़े SP के हाथ, खूब लगाए ठुमके; वायरल हो गया डांस का वीडियो

संभल के स्थापना दिवस पर DM राजेंद्र पैसिया और SP कृष्ण बिश्नोई का डांस वीडियो वायरल हो गया है. कल्कि महोत्सव के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में जस्सी गिल के गानों पर थिरकते अधिकारियों ने जनता को हैरान कर दिया. इस अनूठी पहल ने प्रशासन और जनता के बीच संबंधों को मजबूत किया, जहां लोगों ने उत्साहवर्धन किया और ऐसे अफसरों को कभी न देखने की बात कही.

संभल दिवस के कार्यक्रम में डीएम एसपी

संभल के स्थापना दिवस पर DM राजेंद्र पैसिया और SP कृष्ण बिश्नोई ने हाथों में हाथ डालकर खूब डांस किया. दोनों अधिकारी जब जस्सी गिल के गानों पर थिरकते नजर आए तो लोगों ने भी जोश भरा. कहा कि संभल के अफसर भी मस्ती का असली स्टाइल जान गए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान संभल में आस्था और इतिहास का संगम नजर आया. इस मौके पर आयोजित कल्कि महोत्सव ने माहौल में नया जोश और उमंग भर दिया. इसमें संभल के लोग ही नहीं अधिकारी भी डूबते उतराते नजर आए.

संभल जिले के स्थापना दिवस पर आयोजित कल्कि महोत्सव को इस बार कल्कि महोत्सव विकासोत्सव 2025 के रूप में आयोजित किया गया. इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों काआयोजन हुआ. इसमें जिले के डीएम-एसपी संग बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ संभल वासियों ने हिस्सा लिया. बड़ा मैदान में आयोजित इस महोत्सव में पंजाब के प्रसिद्ध गायक जस्सी गिल ने अपनी लोकप्रिय गीतों से कार्यक्रम में शमां बांध दिया.

लोगों ने ताली बजाकर किया उत्साहवर्धन

इसी बीच जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंच पर आ गए और डांस करते हुए माहौल को जीवंत बना दिया. मंच का यह नजारा देखकर कार्यक्रम में मौजूद लोग ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन करने लगे. इन अधिकारियों ने इस सांस्कृतिक उत्सव में जनता के बीच खुद को सहज और मिलजुल कर सेल्फी भी ली. कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल मनोरंजन होता है, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच के रिश्तों को भी मजबूती मिलती है.

जनता बोली- ऐसे अफसर नहीं देखे

डीएम एसपी जब मंच पर पहुंचे तो किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी कि ये अफसर डांस करेंगे. लेकिन जैसे ही इन अफसरों ने डांस शुरू किया, लोग भौचक्के रह गए. इसके बाद तो लोगों ने ताली बजाकर इन अधिकारियों का खूब मनोबल बढ़ाया. कार्यक्रम में बाद लोगों ने कहा कि उन्होंने ऐसे अफसर कभी नहीं देखे. लोगों ने इन अधिकारियों के साथ सेल्फी खिंचाई, वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में डाल दिया. अब यही तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.