मृणाल ठाकुर का फैशन जादू: साड़ी से स्ट्रैपलेस ड्रेस तक हर लुक में कहर ढा रहीं

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी मासूम मुस्कान और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. अपनी सुंदरता के साथ-साथ वो अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. आइए उनके कुछ खूबसूरत लुक्स की देखते हैं.

मृणाल ठाकुर का फैशन जादू: साड़ी से स्ट्रैपलेस ड्रेस तक हर लुक में कहर ढा रहीं
दिल का जुगराफिया इधर से उधर करने वाली युवाओं के दिल की धड़कन एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर वेस्टर्न के साथ-साथ एथनिक ड्रेस में भी काफी सुंदर लगती हैं. आइए उनके कुछ सुंदर लुक्स की तस्वीरें देखते हैं. हैवी झुमके और गजरे के साथ वो इस लुक में काफी जंच रही हैं.
1 / 5
मृणाल ठाकुर का फैशन जादू: साड़ी से स्ट्रैपलेस ड्रेस तक हर लुक में कहर ढा रहीं
मासूम सी मुस्कान और ज्यादातर सॉफ्ट लुक में दिखाई देने वाली मृणाल ठाकुर का ये लुक थोड़ा स्ट्रांग है, जिसमें उनकी स्मोकी आई, खुले बाल और नीले कलर के कढ़ाईदार लहंगे में वो कहर ढा रही हैं.
2 / 5
मृणाल ठाकुर का फैशन जादू: साड़ी से स्ट्रैपलेस ड्रेस तक हर लुक में कहर ढा रहीं
रिच वेलवेट या सिल्क फैब्रिक के इस लुक में मृणाल काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं. उन्होंने स्लीकर हेयर स्टाइल बनाकर रखा है और न्यूड मेकअप किया हुआ है, जो कि उनपर बहुत सूट कर रहा है.
3 / 5
मृणाल ठाकुर का फैशन जादू: साड़ी से स्ट्रैपलेस ड्रेस तक हर लुक में कहर ढा रहीं
मृणाल का ये लुक पेस्टल कलर की एम्ब्रॉयडरी साड़ी से जुड़ा हुआ है. उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पहन रखा है. सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल और ब्रेडेड टॉप सेक्शन इनपर अच्छा लग रहा है.
4 / 5
मृणाल ठाकुर का फैशन जादू: साड़ी से स्ट्रैपलेस ड्रेस तक हर लुक में कहर ढा रहीं
इस तस्वीर में एक्ट्रेस मृणाल ने ऑफ-शोल्डर स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन रखी है. उन्होंने ओपन जैकेट स्टाइल कैरी किया है. मृणाल इसमें मिनिमल मेकअप के साथ गई हैं और आउटडोर शूट के लिए एकदम पर्फेक्ट लग रही हैं.
5 / 5