मथुरा: अब रोबोट करेगा वेटर का काम, वृंदावन होटल में शुरू हुई ये नई सर्विस
वृंदावन के ऑर्किड हेरिटेज होटल ने पर्यटकों के लिए एक रोबोट वेटर की अनोखी सुविधा शुरू की है. यह ब्रज क्षेत्र का पहला ऐसा होटल है जहां, रोबोट इस तरह की सर्विस दे रहा है. रोबोट रेस्टोरेंट में ऑर्डर लेकर मेहमानों तक पहुंचाता है, जिससे सर्विस में तेजी आती है और प्रभावशाली बनती है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं और होटल, गेस्ट हाउस आदि में रुकते हैं. ऐसे में वो वृंदावन में कई जगहों पर दर्शन करने के लिए भी जाते हैं. ऐसे में बढ़ते टूरिस्ट की संख्या से बेहतर तरीके से निपटने के लिए नई सुविधा शुरू की गई है.
1 / 5
वृंदावन के रूकमणि विहार के orchid हेरिटेज होटल में अब बाहर से आने वाले गेस्ट को बेहतर सुविधा और एक नए एक्सपीरियंस के लिए रोबोट की सुविधा शुरु हो गई है.
2 / 5
आपने बिल्कुल सही सुना वृंदावन स्थित ऑर्किड हेरिटेज की टीम में एक नया सदस्य जुड़ गया है जो कि एक रोबोट है और वह रोबोट रेस्टोरेंट में रहकर गेस्ट को अपनी सर्विस देगा.
3 / 5
यह पहला जिला और ब्रज का ऐसा होटल है जहां पर रोबोट सर्विस देता हुआ दिखाई दे रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह रेस्टोरेंट में रहकर गेस्ट की ओर से दिए गए ऑर्डर को उन तक पहुंचाता है. उनकी टेबल पर 15 सेकंड होल्ड करके वापस अपने जगह पर पहुंच जाता है.
4 / 5
होटल के जीएम ने कहा कि हमारी टीम में एक नया मेंबर आया है जो कि रोबोट है लेकिन, हमने उसको सेवादार नाम दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह हमारे लिए और सभी गेस्ट के लिए एक नया एक्सपीरियंस है और यह आने वाले गेस्ट को भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. यदि यह सफल है तो हो सकता है भविष्य में इसकी संख्या बढ़ भी सकती है.