अनिरूद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज के बाद अब साध्वी ऋतंभरा… लड़कियों पर विवादित बयान से मचा बवाल

कथावाचक अनिरूद्धाचार्य और संत प्रेमानंद महाराज के बाद अब साध्वी ऋतंभरा, लड़कियों पर विवादित टिप्पणी को लेकर सवालों के घेरे में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे लड़कियों को लेकर कुछ ऐसी बातें कहती नजर आ रही हैं, जो कि आपत्तिजनक मानी जा रही हैं. हांलाकि इसे लेकर उनके मीडिया प्रभारी ने अपना पक्ष रखा है.

साध्वी ऋतंभरा

लड़कियों को लेकर कथावाचकों और साधु- संतो की विवादित टिप्पणियों की एक के बाद एक फ़ेहरिस्त सामने आती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से इन्हीं बयानों को लेकर धमासान मचा है. कथावाचक अनिरूद्धाचार्य और फिर संत प्रेमानंद महाराज की टिप्पणियों को लेकर जो घमासान मचा, वो अभी तक शांत भी नहीं हो पाया था कि एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया.

अब लड़कियों को लेकर साध्वी ऋतंभरा का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके चलते नया विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है. हांलाकि साध्वी ऋतंभरा के मीडिया प्रभारी ने इसे लेकर अपनी सफाई पेश की है.

साध्वी ने क्या कहा

अब साध्वी रितंभरा दीदी मां विवादों के घेरे में हैं. वजह है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उनका एक वीडियो. इस वीडियो में वे कहती हैं कि हिंदू लड़कियां सिगरेट पीकर धुआं उड़ाती हैं और नंगा नाच करती है. आगे वे कहती हैं कि इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाले जाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा पतन देखकर आत्मा व्याकुल हो जाती है. अब उनके इसी बयान को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

मीडिया प्रभारी ने दी सफाई

जब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. सोशल मीडिया के हजारों यूजर्स ने उनके इस बयान को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर की. इसके बाद उनकी तरफ से वात्सल्य ग्राम के मीडिया प्रभारी ने अपना पक्ष रखा है और इस बयान को लेकर सफाई दी. उनका कहना है कि दीदी मां का ये वीडियो 28 फरवरी 2025 का है. जिसमें वे समाज में फैली विसंगतियां को लेकर बात कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि साध्वी का किसी को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था. वो तो बस ये बता रही थीं कि नारी शक्ति का सम्मान कहां है और नारी शक्ति कहां तक पहुंच गई है. लेकिन वीडियो को काट- छांट कर वायरल करके कुछ लोगों ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया गया है.

फिलहाल बात जो भी रही हो लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि एक लोकतांत्रिक देश में कोई एक शख्स कैसे तय कर सकता है कि कोई क्या खाएगा, क्या पहनेगा और लाइफस्टाइल क्या होगी.