पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी पहुंचे वाराणसी… काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा
2 अगस्त को पीएम मोदी का वाराणसी में दौरा होना है. इसे लेकर सीएम योगी एक दिन पहले ही यानी 1 अगस्त से ही काशी में मौजूद हैं. वे पीएम के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसी बीच सीएम योगी काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में पूजा- अर्चना करते नजर आए.
सीएम योगी को पीएम मोदी के सबसे चहेते मुख्यमंत्री के तौर पर जाना जाता है. पीएम के वाराणसी दौरे के एक दिन पहले ही योगी ने काशी में अपना डेरा जमा लिया है. इस दौरान वे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना करते नजर आए. इसके साथ ही वे पीएम के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर खासा सतर्क भी दिखाई दिए.
1 / 6
सीएम योगी की काशी से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें योगी भक्ति- भाव के साथ शिवलिंग के सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच वे भक्ति में लीन दिखे. ये तस्वीरें ऐसे समय में आई हैं, जब एक दिन बाद पीएम का काशी में दौरा होना है. इस दौरान सीएम प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की.
2 / 6
ये सावन में तीसरा ऐसा मौका है जब सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका. शनिवार को वे पीएम मोदी का वाराणसी एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. इसके पहले वह उनके कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं.
3 / 6
पीएम मोदी शनिवार को सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान भी सीएम उनके साथ नजर आएंगे. इसी दौरान पीएम करीब 2200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण भी करने वाले हैं. जिसे लेकर सीएम जोरो- शोरों से तैयारियों में लगे हुए हैं.
4 / 6
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी पीएम के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं. ये सभी लोग भी सीएम योगी के साथ पीएम मोदी को कार्यक्रम में नजर आने वाले हैं.
5 / 6
शाम को सीएम योगी ने वाराणसी में पीएम मोदी की जनसभा और उनके कार्यक्रम को लेकर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. इस दरमियान उन्होंने पीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों से जायजा लिया. के बाद सीएम ने बीजेपी के सभी जनप्रतिनिधि और नेताओं के साथ बैठक की.