कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस डिरेल, भाऊपुर के पास दो डिब्बे पटरी से उतरे, मरम्मत जारी

कानपुर में मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. कम गति के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं और मरम्मत का काम जारी है. सभी यात्री सुरक्षित हैं, यह घटना कानपुर और टूंडला स्टेशन के बीच हुई है.

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी Image Credit: PTI

कानपुर में शुक्रवार शाम एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है. जिले में भाऊपुर के पास मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. यह घटना टूंडला सेक्शन के करीब की है. जब ट्रेन भाऊपुर की ओर जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन का स्पीड कम होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के बाद से मरम्मत का काम जारी है.

कानपुर के रेलवे अधिकारी सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. रेलवे कर्मियों द्वारा ट्रैक मरम्मत का काम जारी है. यह घटना प्रयागराज मंडल के कानपुर-टूंडला सेक्शन के करीब शाम 4.20 बजे की है. ट्रेन नंबर 15269 जनसाधारण एक्सप्रेस की दो जेनरल बॉगी पटरी से डिरेल हुई है. सभी यात्रियों सुरक्षित हैं, नए दो डिब्बे जोड़कर ट्रेन को रवाना करने की तैयारी है.

दुर्घटना को लेकर क्या कुछ बोले DRM?

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल भी घ़टनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं. ट्र्रेन मुजफ्फरपुर से खुलकर साबरमती को जा रही थी. इस बीच कानपुर-टूंडला सेक्शन पर शाम 4.20 बजे यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि यात्रियों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है.

ट्रेन डिरेल होने की वजह पर डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने कहा, ‘दुर्घटना का कारण बताना मुश्किल है. पूरी जांच होगी, उसके बाद ही पता चलेगा. अभी तो हमलोग कैसे साइट को दुरुस्त किया जाए, इसपर ध्यान दे रहे हैं.’ वहीं, यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चालू करने पर उन्होंने कहा कि स्पेशल ट्रेन की जरूरत नहीं पड़ेगी. मरम्मत के बाद इसी में नए कोच को जोड़ने का प्रयास है, यही सबसे जल्दी रहेगा.

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

ट्रेन के डिरेल होने की घटना के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में कई यात्री ट्रेन से कूद गए. जबकि कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं. रेलवे प्रशासन के मुताबिक, हादसे में कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. रेलवे ने घटना के बाद यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

  • प्रयागराज: 0532-2408128, 2407353, 2408149
  • कानपुर: 0512-2323015, 2323016, 2323018
  • टूंडला: 7392959712