यहां नहीं बरसेंगे बदरा, नोएडा-लखनऊ के मौसम में आज से यू-टर्न… जानते हैं आज का वेदर अपडेट
पिछले कुछ समय से हो रही बारिश के बाद आज से यूपी के मौसम में यू-टर्न देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने नोएडा, प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर जिले के मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. जानते हैं इस हफ्ते कहां पर हो सकती है बारिश.

उत्तर प्रदेश में 1 से 3 सितंबर के बीच हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई. हवा में नमी और हल्के ठंडक होने का एहसास हुआ. ज्यादा बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ीं. लेकिन आज से मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी के कई जिलों में धूप देखी जा सकती है.
बात करें नोएडा की तो आज यहां पर हल्की धूप के साथ आसमान में थोड़े बादल छाए रह सकते हैं. 5 सितंबर को यहां पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. 6 सितंबर को भी यहां पर बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. यानी कल भी धूप देखने को मिल सकती है. 7 सितंबर को यहां पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.
लखनऊ का मौसम
बात करें राजधानी के मौसम की तो आज यहां पर बारिश का अलर्ट नहीं है. बारिश के बाद धूप की वजह से यहां पर उमस और गर्मी बढ़ने की संभावना है. आज यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यहां पर अधिकतम आद्रता 90 और न्यूनतम 70 हो सकती है. 6 और 7 सितंबर को भी यहां पर बारिश का अलर्ट नहीं है. 8 सितंबर से मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है. फिर 10 सितंबर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.
कानपुर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने कानपुर में आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. 6 सितंबर से 9 सितंबर के बीच के यहां पर धूप निकलने की संभावना है और आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. 10 सितंबर को यहां पर फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया.
प्रयागराज में क्या बरसेंगे बदरा?
प्रयागराज के मौसम की बात करें तो आज यहां पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. हालांकि, मौसम यहां पर ठंडा नहीं रहेगा. धूप के बाद हल्की बारिश की वजह से यहां पर उमस और गर्मी की समस्या बनी रहेगी. आज यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.