मेरठ में एक ही ट्रैक पर दौड़ी रैपिड रेल और मेट्रो, 160KM की रफ्तार में हुआ ट्रायल रन
दिल्ली से मेरठ की दूरी को पूरा करने के लिए मेट्रो और रैपिड रेल का ट्रायल लगभग पूरा कर लिया गया है. यहां मेट्रो 120 km और रैपिड रेल 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी. अब दिल्ली से मेरठ की दूरी को महज एक घंटे से कम समय में पूरा किया जा सकेगा.
उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल्ली को जोड़ने वाली रैपिड रेल के पूरे ट्रैक पर ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. यहां पर रैपिड रेल भी चलाई जाएगी, जिससे यात्री दिल्ली से मेरठ के बीच की दूरी को महज एक घंटे पूरा कर सकेंगे. इसी के साथ देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल अब शहर के बीच से होते हुए जाएगी. अभी नमो भारत रेल केवल मेरठ दक्षिण स्टेशन तक ही चल रही थी.
1 / 5
इसमें खास बात ये है कि मेरठ मेट्रो और रैपिड रेल दोनों एक ही ट्रैक पर चलेंगी. ट्रॉयल रन के बाद अब 82 किलोमीटर के पूरे ट्रैक पर यह ट्रेन चलेगी. वैसे तो मेरठ दक्षिण से नमो भारत रैपिड रेल का संचालन हो रहा है और वहां से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक नमो भारत रैपिड रेल केवल 50 मिनट में पहुंच जाती है.
2 / 5
मेरठ मेट्रो के 13 स्टेशन हैं. जिसमें मेरठ दक्षिण, परतापुर, रिठानी,शताब्दीनगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और उसके बाद मोदीपुरम डिपो रहेगा. मेट्रो मेरठ के 3 स्टेशन अंडर ग्राउंड रहेंगे.
3 / 5
मेरठ मेट्रो के ट्रायल में पहले 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड चलाई जा रही थी, कुछ खामियां आई जिसको दूर करने के बाद अब ये स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है. साथ ही नमो भारत रैपिड रेल को 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा था जो अब फाइनल ट्रेल आते आते 160 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया है.
4 / 5
नमो भारत के मेरठ में कुल 4 स्टेशन है जिसमें मेरठ दक्षिण, शताब्दीनगर, बेगमपुल जो कि अंडर ग्राउंड स्टेशन है और आखिरी स्टेशन मोदीपुरम है जो मुजफ्फरनगर से आने वाले लोगों के लिया खासा फायदा दे सकता है.