सहारनपुर-झांसी में मूसलाधार बारिश, नोएडा-गाजियाबाद में रिमझिम; जानें उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते का मौसम
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, झांसी आदि जिलों में आज भारी बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली है. नोएडा और गाजियाबाद में भी हल्की बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी यूपी में सोमवार को अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.

भयानक गर्मी और उमस से जूझ रहे नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए आज राहत की खबर है. सुबह सुबह ही यहां हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है. उधर, सहारनपुर, शामली, झांसी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद आदि जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. इसकी वजह से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिल गई है. हालांकि अभी भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का इंतजार है.
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने इस हफ्ते का अलर्ट जारी किया है. इसमें मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. वहीं सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बिजली भी कड़क सकती है. मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज सहारनपुर, शामली, झांसी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, ललितपुर आदि जिलों में अच्छी बारिश होगी.
इन जिलों में भी बारिश के आसार
इसी प्रकार लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और बागपत आदि जिलों में भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन जिलों में बादल गरजने व बिजली कड़कने की आशंका है.
पूर्वी यूपी में नहीं है बारिश का अलर्ट
इसी प्रकार बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर आदि जिलों में भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी में आज कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 से 10 जुलाई के बीच पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. वहीं 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के दोनों हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.



