हाथ पैर बांधा, मुंह में ठूंसा रुमाल; फिर मैसेज भेज परिजनों से मांगी 20 लाख की फिरौती

कासगंज का रहने वाला युवक आशाराम अपने जीजा के घर नोएडा आया था. नोएडा से 17 सितंबर को घर जाने की बात कहकर निकला था. फिर लापता हो गया. इस दौरान युवक के मोबाइल से परिजनों के पास उसके अपहरण की तस्वीर आई और 20 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई.

युवक ने रची खुद के किडनैपिंग की साजिश

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक ने खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली है. दरअसल,यहां एक युवक ऑनलाइन गेम में 5 लाख रुपये हार चुका था. ऐसे में कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. इसके बाद वह हिमाचल के सोलन में जाकर छिप गया.

कासगंज के नगला करन गांव का रहने वाला युवक आशाराम अपने जीजा के घर नोएडा आया था. नोएडा से 17 सितंबर को घर जाने की बात कहकर निकला था. उसके बाद से उसकी कोई खोज खबर नहीं थी. 21 सिंतबर को युवक के मोबाइल से उसके छोटे भाई के पास 20 लाख रुपये की फिरौती के मैसेज के साथ एक तस्वीर भी आई. इस तस्वीर में आशाराम के हाथ-पैर बंधे और मुंह पर रूमाल बंधा था.

छोटे भाई ने डरकर भेज दिए थे 5 हजार रुपये

भाई के हाथ-पैर बंधे और मुंह पर रूमाल वाली तस्वीर देखकर छोटा भाई शिवम डर गया. उसने डरकर 5 हजार रुपये भी भेज दिए. शिवम ने मामले की जानकारी कासगंज पुलिस को दी. कासगंज पुलिस ने शिवम को नोएडा भेज दिया. फिर शिवम ने नोएडा फेज 2 थाने में 24 सितंबर को भाई के अपहरण का मामला दर्ज कराया.

सोलन में पाया गया था युवक का अंतिम लोकेशन

मामला दर्ज कराने के बाद नोएडा पुलिस ने जांच की शुरुआत की तो आशाराम के मोबाइल का अंतिम लोकेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन में मिला. इसके बाद नोएडा पुलिस सोलन पहुंची और युवक के फोटो के माध्यम से पूछताछ करने लगी. इस दौरान पुलिस को युवक का 60 किलोमीटर दूर बद्दी गांव में देखे जाने की सूचना मिली.

युवक की सकुशल बरामदगी

सीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि युवक की सुरक्षित बरामदगी कर ली गई है. उसके पास से पांच एटीएम, एक आधार कार्ड व एक मोबाइल मिला. इस दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि युवक जिस जगह छिपा हुआ था वहां वह कुछ साल पहले नौकरी भी करता था.

पुलिस ने क्या बताया

पुलिस के मुताबिक युवक ने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलता था और 5 लाख रुपये हार गया था. देनदारों की तरफ से उससे लगातार तकाजा किया जा रहा था. ऐसे में उसने अपने अपहरण की योजना बनाई. दरअसल, उसे लगा था कि उसके परिवार के पास 6 बीघा जमीन है. ऐसे में उसे बचाने के लिए उसे बेचकर 20 लाख दे देंगे, जिससे उसकी उधारी चुक जाएगी और बचे हुए रकम वह रख लेगा.