बेटी के लिए सचिन मीणा ने गाया गाना, सोशल मीडिया में बन गया मजाक; सीमा हैदर ने दिया ये जवाब
सचिन मीणा के अपनी बेटी के लिए गाना गाने के वीडियो पर सोशल मीडिया में उन्हें खूब ट्रोल किया गया. यूजर्स ने उनकी और सीमा हैदर की निजी जिंदगी पर भी सवाल उठाए, खासकर सीमा की प्रेग्नेंसी को लेकर. सीमा हैदर ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है और पति सचिन का बचाव किया है.
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उसके भारतीय पति सचिन मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार इनकी चर्चा लव स्टोरी की वजह से नहीं, बल्कि एक वीडियो की वजह से हो रही है. इस वीडियो में सचिन मीणा अपनी बेटी को गोद में लेकर खेला रहा है और गाना ‘पापा मेरे पापा…’ गा रहा है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग सचिन को खूब ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि सीमा हैदर ने अपने तरीके से ना केवल सचिन का बचाव किया है, बल्कि ट्रोर्ल्स को करारा जवाब भी दिया है.
दरअसल, वीडियो सोशल मीडिया में आने के साथ ही लोगों ने सचिन पर तंज कसना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने सचिन के साथ सीमा हैदर पर तंज कसा. पूछ लिया कि कब छठें बच्चे की मां बनने वाली हो. वहीं कुछ लोगों ने इसे इमोशनल मामला बताया. हालांकि ऐसी टिप्पणी करने वालों की संख्या कम है. बड़ी संख्या में यूज़र्स इस वीडियो पोस्ट पर मजाक उड़ाने वाले हैं. कई यूजर्स ने पूछा है कि ‘लप्पू सा सचिन कैसे पापा हो सकता है’. वहीं किसी ने लिखा कि ये गाना सुनकर ही हंसी आ गई.
क्या फिर प्रेग्नेंट है सीमा हैदर?
इसी पोस्ट में कई लोगों ने सीमा हैदर और सचिन की निजी जिंदगी में भी झांकने की कोशिश की. पूछ लिया कि सीमा हैदर छठां बच्चा कब तक पैदा करने वाली है. दरअसल, बेटी पैदा होने के कुछ दिन बाद ही सीमा हैदर की नई प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगी थीं. कुछ अन्य यूजर्स ने तो सीमा हैदर के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर दी. यह देखकर सीमा हैदर भड़क गई. उसने इन यूजर्स को सोशल मीडिया पर ही करारा जवाब दिया है. सीमा हैदर ने लिखा है कि वीडियो में सचिन का प्यार नजर आ रहा है, इसका मजाक ना बनाएं.
ऐसे दिया जवाब
सीमा हैदर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. कहा कि यदि वीडियो पसंद नहीं आ रही तो इग्नोर करो, लेकिन इस तरह का भद्दा मजाक ना करो. इसी के साथ सीमा हैदर ने लोगों को निजी जिंदगी में झांकने से बचने की सलाह दी. कहा कि उसकी निजी जिंदगी पर बार-बार सवाल उठाना और अफवाहें फैलाना गलत है. इसी के साथ सीमा ने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि सचिन अपनी बेटी को बहुत प्यार करते हैं और ऐसे प्यार से उसे खेलाते हैं.