पहले गर्लफ्रेंड को पीटा, फिर दुपट्टा पकड़कर बाइक से 500 मीटर घसीटा; प्रयागराज में BF ने की हैवानियत

प्रयागराज में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को बेरहमी से पीटा, फिर उसका दुपट्टा बाइक से बांधकर 500 मीटर तक घसीटा. इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना मऊआइमा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक युवती को उसके के साथ उसके बॉयफ्रेंड ने पहले बुरी तरह मारपीट की. फिर आरोपी ने उसका दुपट्टा पकड़ कर करीब 500 मीटर तक घसीटा. इस घटना में युवती के कपड़े फट गए और वह बुरी तरह जख्मी हो गई. इतने में आगे लोगों की भीड़ देखकर आरोपी बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यह वारदात मऊआइमा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात की है. एसीपी सोरांव श्यामजीत प्रमिला सिंह के मुताबिक युवती के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कराई जा रही है. दोनों आरोपी अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक, युवती यहां एक गांव की रहने वाली है. दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और पिछले दिनों दोनों की शादी भी तय हो गई थी. इसी बीच बुधवार की देर रात उसे उसके ब्वायफ्रेंड ने मिलने के लिए बुलाया था.

बातचीत के दौरान हुआ झगड़ा

दोनों आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसमें बॉयफ्रेंड ने पहले युवती के साथ बुरी तरह मारपीट की. फिर उसका दुपट्टा पकड़कर बाइक पर बैठ गया. बाइक आरोपी का दोस्त चला रहा था. इस प्रकार आरोपी युवती को घसीटते हुए करीब 500 मीटर तक ले गया. इस दौरान युवती जमीन पर गिर गई और उसके कपड़े फट गए तथा वह बुरी तरह जख्मी हो गई. इसी दौरान आरोपी की बाइक फिसलकर गिर गई. यह देखते ही वहां भीड़ जुटने लगी तो आरोपी बाइक छोड़ कर भाग गए.

तीन महीने से चल रहा था विवाद

पुलिस ने युवती को अस्पताल भेजने के बाद मौके पर मौजूद लोगों व परिजनों से पूछताछ की. इसमें पता चला कि आरोपी ब्वायफ्रेंड और युवती का प्रेम प्रसंग तो चल ही रहा था. इसी बीच इनकी शादी भी तय हो चुकी थी. हालांकि तीन महीने पहले इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी संबंध में बातचीत के लिए आरोपी बॉयफ्रेंड ने युवती को मिलने के लिए बुलाया था. इसी दौरान इनके बीच विवाद हो गया था. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों का फोन अभी बंद जा रहा है.