SSC अभ्यर्थियों ने सड़कों पर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, चेतावनी देते हुए ये बोले

SSC अभ्यर्थियों ने अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और पेपरलीक की घटनाओं पर रोक लगाई जाए, इसके अलावा सेंटर पर अभ्यर्थियों को पेपर देने में जो परेशानियां आती हैं, उन्हें सुना जाए… जो एजेंसी एग्जाम कराती है, वो सही काम करने वाले माउस और कीबोर्ड रखवाए. साथ ही अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और प्रश्नों को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.