बाढ़ में सबकुछ गंवाने वालों की आंखें नम, पीड़ितों कैसे भरेंगे जख्म?

प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंच गया है. बाढ़ के बाद अब लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. पीड़ितों ने कहा कि बाढ़ में तो हमारा सबकुछ तबाह हो गया है. खासतौर पर किराए पर दुकान चलाने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ी और विकराल हो गई हैं. हमारे संवाददाता दिनेश सिंह ने ऐसे लोगों से बातचीत की, जिन्होंने बाढ़ में अपना सबकुछ खो दिया और अब उन्हें सरकार से बड़ी उम्मीद है.