‘लश्कर भी तुम्हारा है सरदार भी तुम्हारा’; सांसद चंद्रशेखर हाउस अरेस्ट, जा रहे थे बरेली

बरेली जाने की कोशिश कर रहे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद घर पर ही डिटेन कर लिए गए हैं. सुबह से ही उनके आवास के सामने कई थानों की पुलिस लगी हुई है. साथ ही सभी रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर निगरानी की जा रही है.

सांसद चंद्रशेखर को घर पर किया गया डिटेन

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को छुटमलपुर स्थित आवास पर डिटेन कर लिया गया है. बरेली जाने की घोषणा करने के बाद रात में ही उनके आवास पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था. सुबह होते-होते कई अन्य थानों की भी पुलिस उनके आवास के पास पहुंच गई. साथ ही सभी रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर निगरानी शुरू कर दी.

अपने आवास पर ही डिटेन किए जाने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर अर्जुन सिंह चांद की कविता ‘लश्कर भी तुम्हारा है सरदार तुम्हारा है’ शेयर की है. उन्होंने आगे लिखा है कि अगर बरेली में मेरे मुस्लिम भाइयों के साथ कुछ गलत नहीं हुआ है, नाइंसाफी नहीं हो रही है तो योगी सरकार अपनी पुलिस के दम पर मुझे वहां जाने से क्यों रोकना चाहती है?

दानिश अली-इमरान मसूद ने भी नजरबंदी का लगाया था आरोप

इससे पहले पूर्व सांसद दानिश अली और कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने भी पुलिस पर बरेली जाने से रोकने के लिए घर पर नजरबंद करने का आरोप लगाया था. दोनों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर मुस्लिम समुदायों के खिलाफ चुनिंदा कार्रवाई करने का आरोप लगाया था.

26 सितंबर को भड़क गई थी हिंसा

बता दें कि 26 सितंबर को बरेली में नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के मुद्दे पर हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद हिंसा भड़काने के आरोप में मौलाना तौकीर रजा और उनके सहयोगियों गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा तौकीर रजा के 38 अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. इसके लिए नगर निगम ने दुकानों को चिह्नित कर सील भी कर दिया है.

दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट तहत होगी कार्रवाई

बरेली हिंसा मामले की जांच के लिए SSP अनुराग आर्य ने SIT का गठन भी किया है. इस SIT में 3 सीओ और 14 इंस्पेक्टर शामिल हैं, जो हिंसा की जांच कर पूरी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगे. अभी SIT इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर पूरी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट और रासुका के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.