संभल हिंसा मामले में SP कृष्ण कुमार बिश्नोई से 6 घंटे तक पूछताछ, 5 वकीलों ने पूछे 140 से अधिक सवाल
संभल मेंशाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई थी और 29 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. अब इसी मामले को एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से कोर्ट में 6 घंटे पूछताछ हुई. इस दौरान उनसे 5 वकीलों ने 140 से ज्यादा सवाल पूछे.
24 नवंबर 2024 को संभल में हुई हिंसा में चंदौसी कोर्ट में एसपी कृष्ण बिश्नोई से सवाल-जवाब किए गए. कृष्ण बिश्नोई प्रॉसीक्यूशन विटनेस थे. इस हिंसा के दौरान एसपी भी घायल हुए थे. कोर्ट में एसपी से पूछा गया कि आखिर हिंसा कैसे हुई ,किन लोगों ने गोलियां चलाई और हिंसा पर नियंत्रण किस तरह किया गया. उस दौरान हालात क्या थे.
हिंसा के दौरान 4 युवकों की हुई थी मौत
शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई थी और 29 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. अब इसी मामले को एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के बयान दर्ज हुए. इस दौरान चंदौसी कोर्ट में न्यायाधीश अवधेश कुमार सिंह के दौरान 6 घंटे तक उनसे पूछताछ हुई. इस दौरान उनसे 140 से ज्यादा सवाल पूछे गए. बता दें कि एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का बयान 304/2024 के तहत दर्ज कराया गया.
5 वकीलों ने एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से की पूछताछ
सभंल हिंसा की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई थी. इस मामले में एसआइटी की तरफ से 40 से अधिक लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस की तरफ से तकरीबन 25 आरोपियों को जेल भी भेजा गया था. जो अभी जमानत पर बाहर हैं.अभियुक्तों की ओर से अधिवक्ता जकी अनवर, आफताब हुसैन, कमर हुसैन, जमाल पाशा और मसूद अली फारुखी ने एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से सवाल किए.
12 एफआईआर दर्ज किए गए थे
संभल हिंसा के बाद कोतवाली और थाना नखासा में कुल मिलाकर 12 एफआईआर दर्ज की गई थी. एफाआईआर में नामजद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि इस एफआईआर में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इक़बाल महमूद के बेटे सुहैल इक़बाल को भी नामजद किया गया था.
