24 घंटे में स्नेचर का एनकाउंटर, फिर क्यों ACP-SHO पर गिरी गाज? सोसायटी की लिफ्ट में महिला से हुई थी स्नैचिंग

ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में हुई स्नैचिंग के बाद पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी का एनकाउंटर कर दबोच लिया. लेकिन इस तेज़ कार्रवाई के बावजूद, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ACP और SHO को पद से हटा दिया है. क्राइम मीटिंग में अधिकारियों को फटकार भी लगाई है. जिससे यह घटना पुलिस की जवाबदेही और कानून-व्यवस्था के प्रति उच्च अधिकारियों की सख्ती को दर्शाती है.

नोएडा में क्राइम मीटिंग लेतीं सीपी लक्ष्मी सिंह

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी की लिफ्ट में बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की कोशिश के मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह अधीनस्थ अधिकारियों से बहुत नाराज हैं. इस मामले में उन्होंने क्राइम मीटिंग में अधिकारियों को फटकार लगाई और एसीपी व एसएचओ को पद से हटा दिया. घटना ला रेजिडेंशिया सोसायटी में चार दिन पहले का है. इस घटना में अपने फ्लैट से निकलकर लिफ्ट में नीचे आ रही एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की कोशिश हुई थी.
जैसे ही वह महिला लिफ्ट में घुसीं, उनके पीछे पीछे एक युवक सिर पर हेलमेट लगाए लिफ्ट में घुस आया. वहीं लिफ्ट के चलते ही आरोपी ने बुजुर्ग महिला पर हमलाकर उनकी चेन छीनने की कोशिश की. इतने में लिफ्ट नीचे वाले फ्लोर पर रूक गई और महिला ने शोर मचाया तो आरोपी निकलकर भाग गया. देखते ही देखते यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर घेराबंदी कर स्नेचर का एनकाउंटर करते हुए उसे दबोच लिया.
क्राइम मीटिंग में सीपी ने लगाई फटकार
घटना के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें उन्होंने घटना को लेकर नाराजगी प्रकट की और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी बिसरख और एसीपी बिसरख को हटाते हुए संदेश दिया कि इस तरह की घटना को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी के साथ वह शहर के नागरिकों को भी सुरक्षा का भरोसा देने की कोशिश करती नजर आई.
डिलीवरी बॉय ने की थी स्नैचिंग
वारदात की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसमें पता चला कि यह वारदात सोसायटी में डिलीवरी करने आए एक डिलीवरी बॉय ने अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे ट्रैस किया और महज 24 घंटे के अंदर उसे घेरने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर हमला किया तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारी है.