कहीं धूप तो कहीं तेज बारिश… मेरठ-मथुरा सहित यूपी में आज किन जिलों में बरसेंगे बदरा?

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कई दिनों से बंगाल की खाड़ी में होने वाले दबाव का असर देखने को मिला. इस बदलाव की वजह से कई जिलों में सुबह से लेकर शाम तक बारिश हुई. जानते हैं आज यानी 25 अगस्त को किन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.

उत्तर प्रदेश में आज कहां पर है बारिश की संभावना Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश में मौसम के उलटफेर का सिलसिला जारी है. कभी धूप तो कभी झमाझम बारिश होने की वजह से पहाड़ों जैसा मौसम यूपी के कई जिलों में बना हुआ है. बात करें आज के मौसम की तो आज यहां पर कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम का ये बदलाव खैर बीते तीन दिनों से यहां देखा जा रहा है. इसके पीछे की वजह है बंगाल की खाड़ी में होने वाला सक्रिय दबाव.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज मेरठ, मथुरा-वृंदावन, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, बलिया में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है, इसलिए मौसम विभाग की तरफ से यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पूरे दिन बारिश होने के आसार हैं इसलिए घर से दूर यात्राओं को टाल दें. सड़कों पर जलजमाव और ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल सकती है. घर से छाता और रेनकोट बचाव में ले सकते हैं.

किन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश?

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी बारिश वाला मौसम देखने को मिल सकता है. हालांकि, यहां तेज बारिश की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन मौसम विभाग की तरफ से हल्की बारिश के आसार जरूर बताए गए हैं. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है. आने वाले तीन दिनों यानी 28 अगस्त तक यहां पर ऐसी ही हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

वहीं बात करें शिव की नगरी काशी की तो यहां पर आज यानी 25 अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे मौसम विभाग की तरफ से यहां पर अलर्ट नहीं जारी किया गया है लेकिन हल्की बारिश का पूर्वानुमान जरूर लगाया गया है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. काले बादलों की वजह से सुबह के समय अंधेरा छाया रह सकता है.

प्रयागराज के मौसम की बात करें तो यहां बीती रात घनघोर बारिश हुई. इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से पहले से येलो अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग ने 25 अगस्त को यहां तेज बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन रुक-रुककर हल्की बारिश जरूर हो सकती है. बात करें यहां के तापमान की तो यहां का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है..