पत्नी को हॉस्पिटल में तड़पता छोड़ नवजात को उठा ले गया पति, ससुराल वालों से की कार की डिमांड

यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स अपनी पत्नी की डिलीवरी के बाद नवजात बच्ची को लेकर भाग गया. इसके बाद उसने अपनी ससुराल वालों से कहा कि जब तक उसे दहेज में कार नहीं मिलती, तब तक वो न तो पत्नी को भी वापस ले जाएगा और न ही बच्ची देगा.

ससुराल वालों से की कार की डिमांड

यूपी के बरेली में दहेज की डिमांड का ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स, अपनी पत्नी की डिलीवरी के बाद नवजात बच्ची को हॉस्पिटल से उठा ले गया और पत्नी को वहीं तड़पता छोड़ दिया. इसके बाद उसने अपनी ससुराल वालों से कहा कि वे लोग पहले उसे दहेज में कार दें. अगर ऐसा नहीं किया तो न तो वो अपनी पत्नी को मायके से कभी वापस ले जाएगा और न ही बच्ची को वापस देगा.

ये हैं आरोप

जानकारी के मुताबिक बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मुड़िया चेतराम गांव के रहने वाले रोशनलाल ने अपनी बेटी की शादी 3 साल पहले मोहल्ला नवादा शेखान के रहने वाले अरुण मौर्य के साथ की थी. उनका कहना है कि शादी में लाखों रुपए खर्च किए गए. सोने-चांदी के गहनों के साथ- साथ लड़की के ससुवाल पक्ष वालों को नकदी भी दी गई. इसके बावजूद वे लोग लगातार कार की मांग कर रहे थे.

विवाहिता के साथ मारपीट

आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता की पिटाई की जा रही है. इसके अलावा पति अरुण मौर्य, सास कुंती देवी, ससुर भगवानदास, ननद शालू और अंजली तथा देवर अभिषेक पर बार-बार दहेज को लेकर दबाव बनाने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
आरोप ये भी है कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिला की ठीक तरीके से देखभाल नहीं की गई.

पति ने उसे किसी डॉक्टर को नहीं दिखाया. बात जब डिलीवरी की आई तो मायके वालों ने तुरंत पहुंचकर महिला को साईं सुविधा अस्पताल में भर्ती कराया और इलाज का पूरा खर्च भी उठाया.

पति ने दी धमकी

इसके बाद पति अस्पताल पहुंचा और नवजात बच्ची को उठा ले गया. इसके साथ ही उसने अपने ससुरालवालों को धमकी दी कि अगर उसे दहेज में कार नहीं मिली तो न तो नवजात बच्ची को उसकी मां से मिलने देगा और न ही अपनी पत्नी को घर लेकर जाएगा.