बेटियों को शहर में चाहती थी पढ़ाना… मां ने तीनों की गला घोटकर की हत्या, खुद भी फांसी पर लटकी

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक मां की तीन बेटियां थीं. वो उन्हें अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहती थी. मां तीनों बेटियों को लेकर शहर में रहना चाहती थी. मगर पति छोटी सी नौकरी में किसी तरह से घर को चलाता था. आए दिन पैसों की तंगी को लेकर दोनों के बीच झगड़े होते थे.

मां ने तीन बेटियों को मार डाला (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दोघट के टीकरी गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां घर में लड़ाई और अशांति आए दिन हुआ करती थी. मां के पास पैसे भी नहीं थे कि वो अपने बच्चों का ख्याल रख सके.जो मां बच्चों के लिए एक-एक चीज का ख्याल करती थी, उन्हें किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए बच्चों के पास हमेशा मौजूद होती थी. उसने ही थक हारकर अपने तीन बच्चों को मार डाला. मां ने उन तीनों का गला घोट दिया. फिर उसने खुद भी अपनी जान दे दी. मां ने फांसी पर लटककर सुसाइड कर लिया. एक ही घर में चार लोगों की मौत से इलाके के लोग हैरान हैं.

5 महीने की बेटी को भी मार डाला

मां की उम्र महज 29 साल थी. उसका पति बस चलाता है. ये बस टूरिस्ट के लिए जाती है.पति का नाम विकास है. जीवन को मुश्किल समझकर रात के समय मां ने अपनी सात की बेटी गुंजन, दो साल के किट्टू और 5 महीने की बेटी मीरा की चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी फंदा लगा लिया. घटना के समय उसका पति घर के बाहर सो रहा था.

बेटियों को शहर में पढ़ाना चाहती थी मां

पुलिस की जांच में सामने आया कि परिवार लंबे समय से आर्थिक संकट और पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था. एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच बीते 24 घंटे से बातचीत तक नहीं हो रही थी. सबसे बड़ी वजह यह भी सामने आई कि तेज कुमारी अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहती थी और उन्हें शहर में पढ़ाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मानसिक तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि मां ने अपने ही बच्चों को मार डाला.

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में घर में झगड़े, मानसिक दबाव और आर्थिक संकट को घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं. शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि, पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके. गांववालों ने बताया कि परिवार लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहा था. इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.