मथुरा में यमुना ने लिया राैद्र रूप… जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कई इलाकों से संपर्क कटे
यूपी के मथुरा में यमुना नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. इसके जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, जिसके चलते कॉलोनियों में भी लबालब पानी भरा दिखाई दे रहा है. बाढ़ की वजह से कई इलाकों से संपर्क भी कट चुका है.

मथुरा में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यमुना चेतावनी के निशन को ऊपर और खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. यहीं के प्रयाग घाट पर जलस्तर 166.15 मीटर तक पहुंच गया है. जबकि चेतावनी का लेवल 165.200 मी और खतरे का लेवल 166 मीटर पर है.
यमुना के लगातार बढ़ रहे जलस्तर की एक प्रमुख वजह है हथनी कुंड से पानी छोड़ा जा रहा पानी. जिसका असर अब मथुरा के कई इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. वहीं यहां के कई गांव भी पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. कुछ इलाके तो ऐसे हैं जिनके संपर्क भी टूट चुका है. मौजूदा वक्त में जो हालात पैदा हुए हैं, उसके चलते गांववालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इन जगहों पर भरा पानी
यहां के नौहझील क्षेत्र के बाबूगढ़ सकराया गांव में सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी हैं. जिसके चलते लोगों की आवाजाही रुक गई है. वही वृंदावन का कुंभ मेला क्षेत्र पूरी तरह से डूब गया है. यहां के घाटों की बैरिकेडिंग कर दी गई है और खतरे को देखते हुए घाट पर स्नान करने पर भी रोक लगा दी गई है.
प्रशासन कर रहा मदद
वहीं विद्युत विभाग ने सतर्कता बरतते हुए वृंदावन में प्रभावित इलाकों के लगभग 350 घरों की बिजली सप्लाई रोक दी है. इसके साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में बिजली विभाग से संपर्क करने को कहा गया है.
ऐसे हालात में प्रशासन राहत कामों को अंजाम दे रहा है. बाढ़ के चलते जो हालात बने हैं, उसके बाद लोगों को राहत सामग्री बांटी जा रही है. जरूरी यातायात के लिए प्रशासन लोगों के लिए स्टीमर की भी व्यवस्था की है. इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.