औरैया में 30 किलो चांदी के सिंहासन पर विराजमान हुए लड्डू गोपाल, आज झूलन महोत्सव
औरैया के श्री लड्डू गोपाल मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. 30 किलो चांदी के सिंहासन पर विराजमान लड्डू गोपाल की झांकी ने सभी को मोहित कर दिया. 16 अगस्त को झूलन महोत्सव और 17 अगस्त को दही हांडी का आयोजन है.
Published on: 15 Aug 2025 11:58 PMUpdated on: 16 Aug 2025 12:00 AM
यूपी के औरैया में यमुना किनारे स्थित श्री लड्डू गोपाल मंदिर में प्रथम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शुक्रवार को 30 किलो चांदी के सिंहासन पर विराजमान लड्डू गोपाल की भव्य झांकी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
1 / 6
जालौन रोड स्थित आनंदम कृपा धाम के लड्डू गोपाल मंदिर में शुक्रवार सुबह ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. तिरंगा हाथों में थामे भक्त भजन और देशभक्ति गीतों पर झूमते नजर आए.
2 / 6
पूरा वातावरण ‘राधे-राधे’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा. पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. वहीं, दोपहर में रोहित बिछारिया ने भगवान श्रीराम और रामभक्त हनुमान के भजन प्रस्तुत कर माहौल को और भक्तिमय बना दिया.
3 / 6
इसके बाद संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तगण भावविभोर होकर शामिल हुए. इससे पहले, भगवान लड्डू गोपाल को विशेष रूप से सजाए गए 30 किलो चांदी के सिंहासन पर विराजमान कराया गया. उनकी भव्य झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
4 / 6
आचार्य अंकुश जी महाराज ने बताया कि यह प्रथम सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव है. 16 अगस्त को झूलन महोत्सव और 17 अगस्त को दही हांडी एवं मटकी फोड़ के साथ उत्सव का समापन होगा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य भक्तों को भक्ति और संस्कृति से जोड़ना है.
5 / 6
इस भव्य आयोजन की सफलता में स्थानीय युवाओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. युवा कवि गोपाल कृष्ण पांडेय, आकांशू दुबे, अंकित तिवारी, प्रमोद त्रिपाठी और अंकित मिश्रा समेत कई कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दीं. मंदिर परिसर को फूलों, रोशनी और झंडों से सजाया गया, जिससे माहौल और भी भव्य हो गया.